Share Market
Share MarketRaj Express

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी, मजबूती में हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत

आज दुनिया के शेयर बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। अमेरिकी बाजार भी तेजी मे बंद हुआ था। आज भी बाजार में रह सकती है तेजी।

हाईलाइट्स

  • एशियाई शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है

  • गिफ्ट निफ्टी भी चौथाई परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा

  • अमेरिकी बाजार कल सुधरकर फ्लैट बंद हुए थे

राज एक्सप्रेस। आज दुनिया के शेयर बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी भी चौथाई फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल निचले स्तरों से सुधरकर फ्लैट बंद हुए थे। आज अमेरिका में सितंबर जॉब रिपोर्ट आने वाली है। इस पर बाजार की नजर रहेगी। इधर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का दौर जारी है। ब्रेंट 2 परसेंट फिसलकर 85 डॉलर के नीचे आया है। ये कुछ ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं कि आज भी देश के शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी में हो सकती है।

मीडियम टर्म में दिख सकता है नेगेटिव रुझान

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आज तेजी के बावजूद ब्याज दरों में बढ़त और मंदी की आशंका के चलते मीडियम टर्म में बाजार में निगेटिव रुझान के साथ भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। तकनीकी नजरिए से देखें तो जब तक निफ्टी 19450 के स्तर पर टिका हुआ है, इसमें पॉजिटिव ट्रेंड बने रहने की संभावना है। ऊपरी स्तरों पर 50 डे सिंपल मूविंग एवरेज में 19610 पर पहला और 19675 पर दूसरा रजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ 19450 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। निवेशकों के लिए ध्यान देने की बात यह है यदि यह सपोर्ट टूटा तो बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

ये हो सकते हैं सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

नेशनल स्टाक एक्सचेंज के बेंचमार्क निफ्टी-50 के लिए पहला सपोर्ट 19502 और उसके बाद दूसरा बड़ा सपोर्ट 19481 और 19447 पर स्थित हैं। अगर निफ्टी ऊपर की तरफ जाता है तो 19571 फिर 19592 और 19626 इसके रजिस्टेंस लेवल हो सकते हैं। जबकि बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 44130 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44063 और 43954 पर स्थित हो सकते हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ गया तो 44346, 44413 और 44521 पर बैंक निफ्टी को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

आज एनएसई पर एफएंडओ बैन में आने वाले शेयर

06 अक्टूबर को एनएसई पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस एफएनओ बैन में आने वाले हैं। बताते चलें कि एफएनओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com