federal Reserve
federal Reserve Social media

Silicon Valley Bank डूबने के बीच Federal Reserve ने कल बुलाई आपात बैठक, बंद कमरे में होगी 'महासंकट' पर चर्चा

अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के बाद देश में बैंकिंग संकट खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच फेडरल रिजर्व ने 13 मार्च को आपातकालीन बैठक बुलाई है।

राज एक्सप्रेस। अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के बाद देश में बैंकिंग संकट खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 13 मार्च को आपातकालीन बैठक बुलाई है। फेडरल रिजर्व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा बुलाई गई यह अहम बैठक कल बंद कमरे में होगी। फेडरल रिजर्व द्वारा 12 मार्च को जारी किए गए बयान के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक निदेशक मंडल इस बैठक के दौरान फेडरल रिजर्व बैंकों द्वारा वसूल की जाने वाले एडवांस और डिस्काउंट रेट्स की समीक्षा करेगा।

रेगुलेटर्स ने बैंक बंद करने दिया आदेश

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी नियामक ने सिलिकॉन वैली को बंद करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद बैंक की पेरेंट कंपनी SVB फाइनेंशियल ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जो कि कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में स्थित है। बैंक डिपॉजिट्स, लोन, ट्रेजरी मैनेजमेंट, ऑनलाइन बैंकिंग, फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड समेत तमाम तरह की सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा, सिलिकॉन वैली बैंक को दुनियाभर के स्टार्टअप्स में भी निवेश के लिए जाना जाता है। इस बैंक ने दुनिया भर के स्टार्टअप्स को लोन दिया है। भारत में भी इस बैंक ने पेटीएम समेत 22 स्टार्टअप्स को धन उपलब्ध कराया है।

आखिर क्यों डूबा सिलीकॅान वैली बैंक

दुनियाभर के केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दरों में इजाफा करने के संकेत दिए हैं। 2023 में फेडरल रिजर्व बैंक ने टेक कंपनियों के लिए ब्याज दर बढ़ा दी है। इसके चलते टेक कंपनियों को काफी नुकसान हुआ और फंडिंग में कमी आई। इसके साथ ही, कंपनियां बैंक से पैसे निकालने लगीं। इसके अलावा, ब्याज दरें बढ़ने से बैंक के बॉन्ड्स की वैल्यू घटने लगी। इसके चलते सिलीकान वैली बैंक को पूरा लिक्विड बॉन्ड पोर्टफोलियो नुकसान पर बेचना पड़ा। इसकी वजह से सिलीकान वैली बैंक को 1.8 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।

मिलते-जुलते नाम की वजह से परेशान हुए मुंबई के बैंक के ग्राहक

सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) बंद होने के बाद बैंक के नाम में कनफ्यूजन की वजह से मुंबई स्थित एक बैंक के ग्राहक भी परेशान हो गए। दरअसल, भारत में मुंबई स्थित एक कोऑपरेटिव बैंक का नाम है - SVC बैंक है। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने की खबर सुनकर भारत के SVC बैंक के कई ग्राहकों को भ्रम पैदा हो गया। घबराए ग्राहकों को बैंक में रखे अपने पैसे की सुरक्षा की चिंता सताने लगी और वे बैंक में इसे लेकर पूछताछ करने लगे। SVC बैंक के एक ग्राहक ने ट्वीट कर पूछा कि बैंक के डिफॉल्ट करने की सूचना मिली है। क्या यह सच है? कृपया स्पष्ट करें। जवाब में बैंक ने कहा हम SVC बैंक हैं, जिसका पूरा नाम शामराव विट्ठल सहकारी बैंक है। यह 116 वर्षों की विरासत के साथ भारत के अग्रणी और सबसे मजबूत सहकारी बैंकों में से एक है। हमारा सिलिकॉन वैली बैंक से कोई संबंध नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co