Skoda ने की भारत में मिड-साइज़ SUV 'Kushak' के लांच की तारीख की घोषणा

चेक रिपब्लिक की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो इंडिया' (Skoda) ने अपनी 'Skoda Kushaq' (कुशाक) मिड-साइज़ SUV को पेश किया है। कंपनी इसे इसी महीने लांच करने की घोषणा की है।
Skoda ने की भारत में मिड-साइज़ SUV 'Kushak' के लांच की तारीख की घोषणा
Skoda ने की भारत में मिड-साइज़ SUV 'Kushak' के लांच की तारीख की घोषणाSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लॉन्च कर रही हैं या फिर अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रही हैं। यदि आप महंगी गाड़ी खरीदने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, चेक रिपब्लिक की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो इंडिया' (Skoda) ने अपनी 'Skoda Kushaq' (कुशाक) मिड-साइज़ SUV को पेश किया है। कंपनी इसे इसी महीने लांच करने की तैयारियों में जुटी है।

Skoda ने पेश की SUV Skoda Kushaq :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी नई प्रीमियम SUV 'Kushaq' के भारत में लांच करने की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, कंपनी की SUV 'Kushaq' भारत में लांच होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब इसे भारतीय मार्केट में 28 जून को उतारेगी। कंपनी में हाल ही में कंफर्म किया गया है कि, वह इस मिड-साइज़ एसयूवी को भारत में लांच करेगी। हालांकि तब कंपनी ने इसके लांच की तारीख की जानकारी नहीं दी थी। बता दें, Kushaq SUV स्कोडा और फॉक्सवैगन के 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पहला प्रोडक्ट है।

Skoda Kushaq का इंजन :

Skoda Kushaq के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 1.0L और 1.5L का TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जो, क्रमश 115bhp पावर और 178एनएम का टॉर्क और 150bhp की पावर के साथ 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Skoda Kushaq ज्यादा पावरफुल होने के कारण भारतीय बाजार में उतरने के बाद Hyundai Creta और Kia Seltos को सीधी टक्कर देगी।

Skoda Kushaq के फीचर्स :

  • नई Skoda Kushaq में 7-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट लेदर सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, टू-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

  • इस नई SUV को ऑटो डिमिंग IRVM और कीलेस एंट्री के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसमें ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस मिररलिंक कनेक्टिविटी वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

  • सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने Skoda Kushaq में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर , मल्टी कोलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज दिया है।

  • कंपनी Skoda Kushaq में ग्राहकों को कुल 4 इंजन-गियरबॉक्स मिलेंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.0L TSI पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 1.0L TSI पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल के साथ 1.5L TSI पेट्रोल और 7- स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। के साथ 1.5L TSI पेट्रोल वाले होंगे।

Skoda ने की भारत में मिड-साइज़ SUV 'Kushak' के लांच की तारीख की घोषणा
Hyundai ने भारत में लांच की नई 7 सीटर SUV 'Alcazar'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com