Skoda ने भारत में लांच की फेसलिफ्ट 2022 SUV 'Kodiaq'

यदि आप महंगी गाड़ी खरीदने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो' (Skoda) ने आल न्यू फेसलिफ्ट SUV '2022 Skoda Kodiaq' भारत में लांच कर दी है।
Skoda ने भारत में लांच की फेसलिफ्ट 2022 SUV 'Kodiaq'
Skoda ने भारत में लांच की फेसलिफ्ट 2022 SUV 'Kodiaq'Social Media

ऑटोमोबाइल। पिछले दो सालों में ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद लगभग सभी कंपनियां लगातार एक से एक वाहन लांच करने में जुटी हुई हैं और अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रिलांच भी कर रही हैं। यदि आप महंगी गाड़ी खरीदने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो' (Skoda) ने अपनी आल न्यू फेसलिफ्ट SUV '2022 Skoda Kushaq' (कोडिएक) भारत में लांच कर दी है।

Skoda ने लांच की 2022 SUV 'Kodiaq' :

चेक रिपब्लिक की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो इंडिया' (Skoda) ने अपनी नई फेसलिफ्ट SUV 'Skoda Kodiaq' (कोडिएक ) को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि, कंपनी ने Kodiaq की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपए तय की है। जबकि, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 37.49 लाख तय की है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने इसकी डिलीवरी की जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी। बता दें, इस कार को कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में पिछले साल ही लांच कर दिया था, लेकिन BS6 मॉडल के चलते ही इसे भारत में अब लांच किया जा सका।

Skoda Kodiaq के फीचर्स :

  • नई Skoda Kodiaq फेसलिफ्ट SUV को एक डैम नया और ज्यादा एग्रेसिव एक्सटीरियर के साथ लांच किया है।

  • इसके फ्रंट में स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल लगाई गई है, जिसमें क्रोम सराउंड रिब्स का इस्तेमाल किया गया है।

  • Kodiaq में बॉडी कलर्ड बंपर व फ्रंट स्पॉइलर, रीट्रैक्टेबल हेडलाइट वॉशर, स्कोडा की क्रिस्टलाइन LED हेडलाइट्स मिलेंगी।

  • साइड प्रोफाइल में कंपनी ने नई Kodiaq में डुअल-टोन अलॉय व्हील, डोर हैंडल्स में 4 रिक्वेस्ट सेंसर के साथ एडवांस केस्सी और फंक्शनल सिल्वर रूफ रेल्स दिए हैं।

  • Kodiaq के बैक साइड में डायनामिक टर्न इंटीकेटर, बड़ी सी 'स्कोडा' लैटरिंग और वर्चुअल पैडल के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे अन्य कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

  • नई Kodiaq में एकदम अपडेटेड केबिन दिया गया है।

  • इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया जाएगा।

  • डैशबोर्ड पर दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है।

  • डैशबोर्ड के सेंटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

  • इस suv के दरवाजे 12-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम के साथ मिलेंगे।

  • स्टीयरिंग व्हील के पीछे 10.25-इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले लगाया गया है।

  • नई Kodiaq में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में तीन मोड मिलेंगे।

  • कार में एक वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं, जिनमें कूलिंग और हीटिंग दोनों का फीचर दिया गया है।

  • नई Kodiaq में ड्राइवर की सीट को 12 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें मेमोरी फंक्शन भी हैं।

  • इसमें एक पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। जिसे इलेक्ट्रिकली कंट्रोल किया जा सकता है।

  • Kodiaq में हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 9 एयरबैग और बहुत कुछ कंपनी इस कार में देने वाली है।

Skoda Kodiaq का इंजन :

Skoda Kodiaq के इंजन की बात करें तो, कंपनी ने नई Kodiaq में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। जो 190 bhp की अधिकतम पावर और 320 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ कर लांच किया गया है। भारतीय बाजार में यह Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com