ब्रेंट क्रूड व डब्लूटीआई क्रूड में मामूली वृद्धि, घरेलू स्तर पर पेट्रोल - डीजल के दामों में बदलाव नहीं

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Petrol Pump
Petrol Pump Raj Express
Submitted By :
Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • डीजल-पेट्रोल के मूल्य में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया

  • एक समान बनी हैं राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें, कच्चे तेल में उथल-पुथल जारी

राज एक्सप्रेस। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें एक समान बनी हुई हैं। लेकिन कच्चे तेल में उथल-पुथल का क्रम जारी है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 4.24 डॉलर या 5.01 प्रतिशत बढ़कर 88.82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 4.26 डॉलर प्रति बैरल या 5.23 प्रतिशत बढ़कर 87.05 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

क्या हैं देश के 4 मेट्रोज में डीजल पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये व डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर व एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

ये हैं अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है

भुवनेश्वर में पेट्रोल €103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co