Snapdeal भी लाएगी अपना IPO, SEBI से किया आवेदन

पिछले कुछ समय में कई कंपनियों की राह चलकर अब ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर आवेदन किया है।
Snapdeal भी लाएगी अपना IPO, SEBI से किया आवेदन
Snapdeal भी लाएगी अपना IPO, SEBI से किया आवेदन Scioal Media

Snapdeal IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं। वहीं, अब ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर आवेदन किया है।

Snapdeal ने SEBI से किया आवेदन :

दरअसल, पिछले कुछ समय में बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर ही रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal (स्नैपडील) ने अपने IPO को लांच करने की जानकारी दी है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर रेगुलेटरी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आवेदन किया है। यदि कंपनी के IPO को मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी ने IPO के माध्यम से 1250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कंपनी करेगी 3.07 करोड़ के इक्विटी शेयर पेश :

बताते चलें, Snapdeal के IPO से जुड़ी जानकारी मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के माध्यम से सामने आई है। सामने आई जानकारी की मानें तो, IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 3.07 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेश करने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। IPO से मिली पूंजी का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के वित्त पोषण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Axis Capital, BofA Securities India, CLSA India और JM Financial बताए जा रहे हैं।

Snapdeal के IPO से जुड़े कुछ बिंदु :

  • Snapdeal के IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित होगा।

  • IPO का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित होगा।

  • कंपनी ने करीब 12 बार फंड जुटाए हैं।

  • IPO के पहले स्नैपडील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यूनिकॉमर्स ने सॉफ्टबैंक से करीब 30% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश हासिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com