स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi K30 Pro

Redmi जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन 'Redmi K30 Pro' लांच करने की तैयारी में है। जो पहला सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा। इसी के चलते ट्वीटर पर #RedmiK30Pro ट्रेंड होता नजर आया।
#RedmiK30Pro
#RedmiK30Pro Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। चाइना की कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन का चलन भारत में कुछ समय से काफी बढ़ता नजर आया है। Xiaomi की सबब्रांड कंपनी Redmi ने भी अपने स्मार्टफोन के द्वारा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रियता बटोरी है। कंपनी के स्मार्टफोन सहित अन्य कई प्रोडक्ट भारत में काफी तेजी से बिक रहे हैं। वही, Redmi कंपनी, अब जल्द अपना एक नया स्मार्टफोन 'Redmi K30 Pro' लांच करने की तैयारी में है। जो पहला सबसे सस्ता स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा। वहीं, इसी खबर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #RedmiK30Pro हैशटैग ट्रेंड होता नजर आ रहा है।

क्यों ट्रेंड हो रहा #RedmiK30Pro :

दरअसल, 'Redmi K30 Pro' के जल्द भारत में लांच जानकारी टिप्सटर ईशान अग्रवाल द्वारा ट्विटर पर ही #RedmiK30Pro हैशटैग के साथ साझा की गई है। खबरों के अनुसार, कंपनी इस स्मार्टफोन को चाइना में इसी महीने या अगले महीने तक लांच कर सकती है। कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है। टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा कि, 'Redmi K30 Pro स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आने वाला सस्ता फोन होगा। कंपनी का फोक्स इस फोन के प्रोसेसर को और कम कीमत में रखना है। ऐसे में फोन में अच्छे स्पेसिफिकेशन्स की उम्मीद न करें।

कीमत को लेकर किया गया दावा :

एक रिपोर्ट के अनुसार, 'Redmi K30 Pro' फोन की कीमत को लेकर कई दावे भी किये गए हैं। फोन की कीमत 3000-3500 चीनी युआन के बीच में होगी यानी जो भारतीय करेंसी में 31,700 रुपये से लेकर 37,000 रुपये के बीच। फोन की खासियत यह होगी कि, यह फोन 5G कंपेटिबल होगा।

Redmi K30 Pro के फीचर्स :

Redmi K30 Pro की खासियत इसकी बैटरी है क्योंकि, कंपनी ने इसमें 4700mAh की बैटरी दी है। हालांकि, यह भी अभी सुनिश्चित नहीं है लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फीचर्स में बताया गया है। वहीं यह फोन 5G कंपेटिबल होने के साथ 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 लेंस वाला कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, टिप्सटर ने पहले ही बता दिया है कि, इस फ़ोन से बहुत ज्यादा फीचर्स की उम्मीद न ही की जाये तो बेहतर होगा क्योंकि, इस फोन में प्रोसेसर बहुत अच्छा और सस्ता मिल रहा है।

किसे मिले ज्यादा वोट :

Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने अपने ब्रांड फैन्स से वोटिंग द्वारा पूछा था कि, उन्हें 12 जीबी की DDR4X रैम पसंद आएगी या फिर 8 जीबी की DDR5 रैम। Lu Weibing के पोस्ट पर 65% वोट 8 जीबी DDR5 रैम को मिले थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com