बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया खास जोर, ताकि 2047 तक विकसित राष्ट्र का रूप ले सके भारत : नरेंद्र मोदी
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति मानती है। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देगा। उन्होंने कहा कि ढ़ांचागत विकास से 2047 तक देश को विकसित देश बनने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा इस साल का बजट देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास पर केंद्रित है। इससे अगले दिनों में देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचरण होगा। उन्होंने कहा फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ ही देश का सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हमारा सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा, उसी मात्रा में प्रतिभाशाली और कुशल छात्र सामाजिक जीवन में सक्रिय होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य के लक्ष्यों पर गौर करते हुए स्किल डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल स्किल्स पर जोर दिया जाना जरूरी है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर देश की इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स
पीएम मोदी ने कहा मैं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देश की इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स मानता हूं। देश में समुचित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने के साथ ही अवसर और संभावनाएं भी निर्मित होने लगती हैं। यही वजह है कि आर्थिक विकास और ढांचागत विकास के बीच परस्पर निर्भरता का रिश्ता होता है। पीएम मोदी ने कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक का कायाकल्प करने जा रहा है।यह इकोनॉमिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को, डेवलपमेंट को इंटिग्रेट करने का बड़ा और अहम टूल है। उन्होंने कहा कि हम इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देश की इकोनॉमी का ड्राइविंग फोर्स मानते हैं। इसी रास्ते पर चलते हुए भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा हासिल करेगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 110 लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य
मोदी ने कहा कि नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है। किसी भी देश के विकास में ढांचागत विकास अहम भूमिका निभाता है। हमारे यहां दशकों तक एक सोच हावी रही है कि गरीबी एक मनोदशा है। इसी सोच की वजह से देश के बुनियादी क्षेत्र पर निवेश में पहले की सरकारों को दिक्कत होती थी। हमारी सरकार ने न सिर्फ इस सोच से देश को बाहर निकाला है, बल्कि उसने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट किया है।
अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक शक्ति बनेगा ढांचागत विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अब इस विकास की गति को बढ़ाने और उसे टॉप गियर पर पहुंचाने की जरूरत है। इसमें प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा सरकार सड़क, रेलवे, बंदरगाह और हवाई अड्डों जैसे सभी क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए काम कर रही है। यह व्यवसायों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने में मदद करेगा। नरेंद्र मोदी ने कहा आज राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होता था और आज ये आंकड़ा 4000 रूट किमी पर आ गया है। एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।