SpiceJet की नई सुविधा से यात्री 'WhatsApp' पर कर सकेंगे वेब चेक-इन

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) अपने यात्रियों के लिए ऑनलाइन चेक-इन करने की सुविधा लेकर आई है। कंपनी की इस सुविधा से यात्री 'WhatsApp' पर वेब चेक-इन कर सकेंगे।
SpiceJet Travelers will Web Check-in on WhatsApp
SpiceJet Travelers will Web Check-in on WhatsAppSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के चलते बने हालातों के बीच लोग बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बहार निकलना उचित समझ रहे हैं। लोग अपने ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटल तरह से ही निपटा रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के समय से अब तक देश में डिजिटलीकरण को काफी बढ़ावा मिला है। इसी के चलते अब प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी 'SpiceJet' (स्पाइसजेट) अपने यात्रियों के लिए ऑनलाइन चेक-इन करने की सुविधा लेकर आई है।

ऑनलाइन चेक-इन की सुविधा :

दरअसल, SpiceJet एयरलाइन्स ने गुरुवार को अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ऑटोमेटेड कस्टमर सर्विस और चेक-इन सुविधा की शुरुआत करने का ऐलान किया है। कंपनी की चेक-इन सुविधा से यात्री 'WhatsApp' पर वेब चेक-इन कर सकेंगे। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से जितनी भी फ्लाइट्स शुरू हुई है इन सब के लिए सरकार ने सभी फ्लाइट्स के लिए वेब चेक इन को अनिवार्य कर दिया है। बताते चलें, SpiceJet की यह सुविधा WhatsApp पर मिलने से पहले तक कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर मौजूद थीं।

सारी प्रोसेस होगी ऑनलाइन :

बताते चलें, SpiceJet एयरलाइन्स की इस नई सेवा के तहत लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन ही मिलेगी। जैसे अब हर यात्री को उनका बोर्डिंग पास भी ऑनलाइन ही मिलेगा। गौरतलब है कि, पहले चेक इन की प्रक्रिया एयरपोर्ट के काउंटर पर भी होती थी। परंतु अब तलगभग सभी एयरलाइन कंपनियां वेब चेक इन की सुविधा ऑनलाइन दे रही हैं लेकिन स्पाइसजेट अब तक की पहली ऐसी कंपनी है जो वेब चेक इन की सुविधा 'WhatsApp' पर दे रही है।

कंपनी ने जारी किया मोबाइल नंबर :

बता दें, SpiceJet एयरलाइन्स द्वारा अपने ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए एक नंबर जारी की है। कंपनी की इस सेवा के लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर 6000000006 पर हाय लिख कर भेजना होगा। उसके बाद कंपनी की तरफ से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co