BYJU'S ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन रोके, प्री-बुकिंग के बावजूद ऐड जारी नहीं!

एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी यानी शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (BYJU'S) ने ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।
शाहरुख के सिर से BYJU'S ने खींचा विज्ञापन का ताज!.
शाहरुख के सिर से BYJU'S ने खींचा विज्ञापन का ताज!.Social Media

हाइलाइट्स –

  • BYJU'S ने काटी कन्नी!

  • बायजूस ने रोके शाहरुख के ऐड

  • शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका

  • आर्यन केस के बाद ब्रांड वैल्यू प्रभावित

राज एक्सप्रेस (Raj Express)। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अपनी स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक बड़ी डील बायजूस (BYJU'S) से हाथ धोना पड़ा है। इसकी वजह क्रूज पर ड्रग्स बरामदगी केस में कानूनी जांच का सामना कर रहे उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को माना जा रहा है।

भारतीय बहुराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (Byju's) ने अपने ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। लर्निंग ऐप बायजूस (Byju's) ने शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी रोक दी है।

बादशाह का ताज -

विज्ञापनों के मामले में बॉलीवुड बादशाह किंग खान शाहरुख खान दौर के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं। बायजूस द लर्निंग ऐप (Byju's The Learning App) शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है।

ऑनलाइन शिक्षा की पैरवी करने वाले इस ब्रांड Byju's का प्रचार करने के बदले शाहरुख खान को हर साल 3 से 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख साल 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

शाहरुख खान ICICI बैंक, रिलायंस जियो, LG, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसे देशी-विदेशी ब्रांड्स को मिलाकर 35 से अधिक कंपनियों के लिए मुख्य तौर पर प्रचार करते हैं।

अपने अभिनय करियर के बावजूद, अभिनेता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) और उसकी सहायक कंपनियों के रूप में जानी जाने वाली मोशन पिक्चर प्रोडक्शन कंपनी के सह-अध्यक्ष भी हैं, वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के सह-मालिक भी हैं।

Byju's ने क्यों खींचे हाथ! -

दरअसल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लड़के आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इस कारण न केवल शाहरुख खान की इमेज पर धब्बा लग रहा है बल्कि बायजूस (BYJU'S) की ख्याति पर भी असर पड़ रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया यूज़र्स/ट्रोलर्स ने शाहरुख के उन ब्रांड्स को भी निशाना बना दिया है जिनका विज्ञापन शाहरुख करते आ रहे हैं। आर्यन खान केस (Aryan Khan case) उजागर होने के बाद BYJU'S से सवाल पूछा जा रहा है कि लर्निंग ऐप कंपनी शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्या मैसेज देना चाहती है? क्या बायजूस (BYJU'S) का ब्रांड एंबेसडर अपने बेटे को यही सब सिखाता है।

डेकाकॉर्न BYJU'S - भारतीय बहुराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (Byju's) बायजू रविंद्रन का एडुटेक स्टार्टअप है। यह डेकाकॉर्न क्लब का सदस्य है। आपको बता दें जो स्टार्टअप 10 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल कर लेता है उसे डेकाकॉर्न कहा जाता है। स्टार्टअप जगत में यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

बायजूस (Byju's) की सफलता इस बात से जानी जा सकती है कि सिलिकॉन वैली की निवेशक और एनालिस्ट मैरी मीकर्स की इनवेस्टमेंट कंपनी बॉन्ड कैपिटल ने बायजूस में 79,409 करोड़ रुपए का निवेश किया।

इसी तरह बायजूस ने जनवरी में हासिल 8 अरब डॉलर मूल्यांकन की तुलना में हालिया मूल्यांकन में 30 फीसदी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। लर्निंग ऐप जैसी सेवा देने वाला बायजूस (Byju's) 10 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो की तुलना में श्रेष्ठ रहा।

भारत में अब बायजूस (Byju's) पेटीएम (Paytm) के बाद दूसरा सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स की जानकारी के मुताबिक पेटीएम की वैल्यू लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपए है।

कोचिंग से BYJU'S तक का सफर -

स्टार्टअप बायजूस (Byju's) के फाउंडर बायजू रविंद्रन 2007 में कैट परीक्षा की तैयारी कराते थे। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का पंजीकरण कराया।

बायजूस का नाम तब पहचान में आया जब साल 2015 में एजुऐप लॉन्च हुआ। कंपनी का कॉन्सेप्ट पसंद आने पर भारत के अलावा दुनिया भर के प्रतिष्ठित निवेशकों ने कंपनी में निवेश किया। सफलता के क्रम में 2018 तक रविंद्रन की कंपनी का वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर जा पहुंचा था।

शाहरुख खान समर्थित ब्रांड्स की सूची -

शाहरुख को विज्ञापन की संख्या के कारण मीडिया ब्रांड SRK के रूप में पेश करता है। एक बेवसाइट स्टार्टअपटाकी (2 मई 2021) के मुताबिक शाहरुख खान 690 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति और 2021 में 51.1 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे अमीर भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं।

इस वेबसाइट पर दर्ज लेख के अनुसार प्रतिष्ठित अभिनेता का एक विज्ञापन शूट के लिए प्रति दिन 3.4 से 4 करोड़ से अधिक चार्ज है। गौरतलब है कि अब तक शाहरुख 40 से अधिक का ब्रांड्स का समर्थन कर चुके हैं।

शाहरुख के प्रचलित ब्रांड्स -

बायजूस (Byju's)

बिगबास्केट (BigBasket)

हुंडई (Hyundai)

फ्रूटी (Frooti)

डी'डेकोर (D'decor)

फेयर एंड हैंडसम (Fair and Handsome)

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

फूडपांडा (FoodPanda)

रिलायंस जियो (Reliance Jio)

दुबई पर्यटन (Dubai Tourism)

फेक(FAQ)

इनमें से बायजूस (Byju's) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय एड-टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। कंपनी की स्थापना 2011 में बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने की थी। बायजूस वर्तमान में अग्रणी है और दुनिया की सबसे मूल्यवान एड-टेक कंपनियों में से एक है।

बायजूस (Byju's) की सफलता -

2018 तक, बायजूस (Byju's) के 15 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता और 900,000 सशुल्क उपयोगकर्ता थे। शाहरुख खान 2017 में बायजूस के ब्रांड एंबेसडर बने। कंपनी द्वारा हाल ही में चलाए गए एक अभियान में, शाहरुख खान बच्चों के लिए एक टॉक शो होस्ट की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।

इसे (टॉक शो) घर घर की कहानी के नाम से जाना जाता है, जिसमें शाहरुख एक सामयिक बहस के दौरान बच्चों को घर से सीखना चाहिए या नहीं मुद्दे पर अपनी छवि के अनुसार नुक्ताचीनी करते करते दिखते हैं।

डिस्क्लेमर आर्टिकल प्रचलित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com