निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्र
निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्रNeelesh Singh Thakur – RE

Amazon-Future Deal विवाद के बीच Reliance Retail का नया पैंतरा Dunzo डील

Amazon-Future Deal पर तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली स्थिति के कारण संकटग्रस्त फ्यूचर के बीच Reliance Retail ने Dunzo संग नया पैंतरा आजमाया है।

हाइलाइट्स

  • डंज़ो में 20 करोड़ डॉलर का निवेश

  • Reliance Retail को मिलेगा फायदा

  • डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी हुआ भला

राज एक्सप्रेस। अमेजन-फ्यूचर विवाद (Amazon-Future Deal) पर तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली स्थिति के कारण रिटेल बिजनेस पर संकट में दिखते फ्यूचर के बीच रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने अमेजन के भारत में पैठ बनाने के सपने को चूर करने अब नया पैंतरा डंज़ो (Dunzo) डील आजमाया है।

Amazon-Future Deal पर तू डाल-डाल, मैं पात-पात वाली स्थिति के कारण संकटग्रस्त फ्यूचर के बीच Reliance Retail ने Dunzo संग नया पैंतरा आजमाया है।

Dunzo में निवेश - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने किराना सामग्री से जुड़े ऑनलाइन बुकिंग/डिलीवरी बिजनेस में पैठ जमाने के लिए सेवा प्रदाता कंपनी डंज़ो (Dunzo) में निवेश किया है। Reliance Retail ने Dunzo में 20 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1488 करोड़ रुपये में 25.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

भारतीय प्रगतिशील उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने भारत की प्रमुख क्विक कॉमर्स कंपनी डंज़ो (Dunzo) से नाता जोड़ने की जानकारी दी है। Reliance Retail ने Dunzo में 20 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा कर खुदरा बाजार में अपनी रणनीति स्पष्ट की।

झटपट सेवा प्रदाता वाणिज्य कंपनी डंज़ो में इन्वेस्टमेंट से रिलायंस रिटेल की खुदरा जगत में जड़ें गहरी जमने की उम्मीद मार्केट नीति के जानकारों ने जताई है। निवेश के अनुसार रिलायंस रिटेल की डंज़ो में 25% से अधिक की हिस्सेदारी होगी। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के इस कदम से डंज़ो (Dunzo) को कुल 24 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हुआ।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्र
Xiaomi, Oppo पर I-T नियमों के उल्लंघन के लिए 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना!

गोदामों का नेटवर्क – इस डील के मुताबिक डंज़ो देश में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के लिए छोटे गोदामों का नेटवर्क तैयार कर वस्तुओं की तत्काल डिलीवरी में मदद करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी की योजना बी2बी बिजनेस को विस्तृत करने की भी है।

मैट्रो शहर पहले – होम डिलेवरी करने वाली अन्य सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ही तरह रिलायंस और डंज़ो की भी योजना देश के प्रमुख 7 मैट्रो शहरों में सर्विस शुरू करने की है। बाद में इसे 15 अन्य चिह्नित शहरों में भी शुरू किया जाएगा। दरअसल 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर ‘क्विक कॉमर्स कैटेगरी’ मार्केट में डंज़ो (Dunzo) मार्केट लीडर है। बेंगलुरु में अपनी सेवाएं शुरू करने वाली Dunzo का फोकस फल और सब्जियों की होम डिलीवरी महज आधे घंटे के भीतर करने पर है।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्र
रिलायंस सौर पैनल निर्माता REC का अधिग्रहण करने केमचाइना (ChemChina) से डील के करीब

अन्य और करार - फंडिंग मदद के अलावा रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और डंज़ो (Dunzo) के बीच कुछ व्यावसायिक साझेदारी भी होने की जानकारी दी गई है। इसके तहत रिलायंस रिटेल संचालित रिटेल स्टोर्स के लिए डंज़ो (Dunzo) रिलायंस रिटेल द्वारा संचालित रिटेल स्टोर्स के लिए हाइपरलोकल लॉजिस्टिक्स की सर्विस प्रदान करने के साथ ही जियो मार्ट के मर्चेंट नेटवर्क के लिए लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस भी देगी।

“हम ऑनलाइन उपभोग पैटर्न में बदलाव देख रहे हैं और डंज़ो ने इस सेक्टर में हमें काफी प्रभावित किया है।”
ईशा अंबानी, निदेशक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड

आरआरवीएल (RRVL) (Reliance Retail Ventures Limited) निदेशक ईशा अंबानी ने उम्मीद जताई है कि डंज़ो (Dunzo) के साथ पार्टनर्शिप करके रिलायंस रिटेल के उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। इस करार से रिलायंस रिटेल स्टोर्स से कंज्यूमर्स तक उत्पादों की तेज डिलीवरी भी उनके लिए नया अनुभव होगी। साथ ही रिलायंस से जुड़े व्यापारियों को भी डंज़ो (Dunzo) की हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस से लाभ होगा।

“कंपनी की स्थापना के बाद से ही हम एक बेजोड़ ग्राहक अनुभव प्रदान करने प्रयारसत हैं। यह फंडिंग हमारे दृष्टिकोण का एक शानदार सत्यापन है। रिलायंस रिटेल के निवेश से हमारे पास एक दीर्घकालिक साझेदार होगा। जिसके साथ हम तेजी से विकास कर सकेंगे।”
कबीर विश्वास, सीईओ और सह-संस्थापक, डंज़ो (Dunzo)

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्र
मुकेश, अनिल, नीता, टीना अंबानी पर संहिता उल्लंघन का केस, सेबी ने लगाया फाइन

डंजो की वैल्यू में इजाफा – बिजनेस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की इस फंडिंग से डंज़ो (Dunzo) की हैसियत में इजाफा हुआ है। इस फंडिंग के बाद डंज़ो (Dunzo) की वैल्यू लगभग 800 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5900 करोड़ रुपये हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 में कंपनी का मूल्यांकन 300 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) किया गया था। आपको ज्ञात हो वर्ष 2016 में कबीर बिस्वास ने डंज़ो (Dunzo) की स्थापना की थी।

तब से कंपनी लगभग 1 हजार करोड़ रुपए जुटाने में ही सफल हो पाई। Dunzo ने इस बार फंडिंग राउंड में 240 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,786 करोड़ रुपये अर्जित करने में सफलता हासिल कर ली है।

राहत यह भी - इधर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने अमेजन-फ्यूचर विवाद (Amazon-Future Deal) पर सिंगापुर के मध्यस्थता केंद्र में चल रही सुनवाई पर रोक लगाई है। मामले में फ्यूचर समूह के साथ रिलायंस के सौदे पर अमेजन ने आपत्ति जताई थी।

हाईकोर्ट की खंडपीठ ने फ्यूचर समूह की मध्यस्थता सुनवाई को निरस्त करने की मांग से जुड़ीं याचिकाओं को खारिज करने के एकल पीठ के आदेश पर भी रोक लगाई है। इसे रिलायंस के लिए राहतकारी माना जा सकता है।

अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

निवेश से Reliance Retail को मिलेगा फायदा, डिलीवरी स्टार्टअप Dunzo का भी होगा भला। - सांकेतिक चित्र
नारायण मूर्ति और जेफ बेजोस खत्म करेंगे विवादास्पद ई-कॉमर्स ज्वाइंट वेंचर

डिस्क्लेमर आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com