कोरोना वायरस के प्रकोप से सेंसेक्स और निफ्टी के हाल बेहाल

कोरोना वायरस के प्रकोप से कई देश लगातार जूझ रहे हैं। वहीं, इसकी चपेट में कई देशों की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार भी आने से बच नहीं सके हैं। एक नजर डालें, सेंसेक्स और निफ्टी के हाल पर।
stock market is in trouble due to Corona virus
stock market is in trouble due to Corona virusKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • लगातार कई देश जूझ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से

  • अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर भी पड़ रहा बुरा असर

  • कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा शेयर बाजार

  • सेंसेक्स और निफ्टी के हाल बेहाल

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के प्रकोप से कई देश लगातार जूझ रहे हैं। वहीं, इसकी चपेट में कई देशों की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार भी आने से बच नहीं सके हैं। इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ता नजर आ रहा है। एक नजर डालें, सेंसेक्स और निफ्टी के हाल पर।

सेंसेक्स और निफ्टी :

सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक सेंसेक्स 1889 अंकों के साथ उठा था जो 33883 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 564 अंक की गिरावट पर दर्ज हुआ। जो पहले 9894 के स्तर पर नजर आ रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट का सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस को ही माना जा रहा है। यदि एक नजर सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर बाजार पर डालें तो, यह शुरुआती कारोबार में यस बैंक का 12.33%, टाटा मोटर्स का 11.73%, वेदांता 9.89%, अडानी पोर्ट 9.38% गिरा था। इतना ही नहीं निफ्टी 50 का कोई भी स्टॉक हरे चिन्ह के आसपास कारोबार करता नहीं नजर आ रहा है।

शुरुआती कारोबार का हाल :

सेंसेक्स और निफ्टी काफी लुढ़कता दिखा और इसी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 1224 अंकों से लुढ़कता हुआ 34472 के स्तर पर पंहुचा। दूसरी तरफ निफ्टी 498.30 अकों से लुढ़कता हुआ 9,960.10 के स्तर पर आ पहुंचा। आज लगभग सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट से ही हुई है। इसी के चलते इन्वेस्टर्स को मात्र एक मिनट में 6 लाख करोड़ रुपये नुकसान उठाना पड़ा। जिन सेक्टर्स में शीर्ष गिरावट दर्ज हुई है उनमें टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, IOC, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), BPCL, Infosys, Tata Motors और पावर ग्रिड शामिल हैं।

दूसरी सबसे बड़ी गिरावट :

कोरोना वायरस के चलते इस महीने दर्ज की गई गिरावट, इसी महीने की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। ओपनिंग के समय सेंसेक्स 9 बजकर 10 मिनट पर 1224 अंक से टूटकर 34472 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसी के साथ शुररुआती कारोबार के समय सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर मण्डराते हुए नजर आये। दूसरी तरफ निफ्टी के हाल में भी काफी बिकवाली देखी गई। जब बाजार खुला उसके कुछ ही देर में सेंसेक्स 1558.79 अंक यानी 4.37% लुढ़क कर 34,138.61 के स्तर पर कारोबार करने लगा और निफ्टी 512.95 अंक लुढ़क कर 9,945.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co