Share Maeket
Share Maeket Raj Express

अमेरिका में महंगाई दर बढ़ने की चिंता में हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, मिडकैप शेयरों में विशेष दबाव

शेयर बाजार आज दबाव में खुला है। मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बाजार में गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज दबाव में खुला है। मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बाजार में गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 21.06 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 67,220.62 के स्तर पर है। जबकि, निफ्टी 2.25 अंक या 0.01 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 19,995.45 पर दिख रहा है। निफ्टी पर आज के शुरुआती कारोबार में डॉ. रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, डिविस लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और बीपीसीएल में तेजी का दौर दिख रहा है, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अडाणी पोर्ट्स गिरावट दिखाई दे रही है। बाजार की शुरुआत आज असमंजस में हल्की गिरावट के साथ हुई है। बाजार की नजर आज शाम आने वाले अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर लगी हुई है।

अमेरिका में महंगाई दर बढ़ने की आशंका

शेयर बाजार को अगस्त माह में अमेरिका में महंगाई बढ़कर 3.6 फीसदी होने की आशंका है। जुलाई में अमेरिका में महंगाई की दर 3.2 फीसदी थी। महंगाई बढ़ने पर शेयर बाजार को ब्याज दरें बढ़ने की आशंका है। बाजार के जानकारों का कहना है इस साल अमेरिका में एक या दो बार दरें बढ़ने की आशंका दिख रही है। बाजार को अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है। आज अमेरिका के अगस्त के महंगाई दर के आंकड़े आएंगे। 12 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1047.19 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 259.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

तेल की कीमतें 10 महीने के हाई पर

तेल की कीमतें में बुधवार को बढ़त देखने को मिली है। तेल की कीमतें पिछले दिन 10 महीने के नए उच्चतम स्तर पर थीं। ग्लोबल सप्लाई में कमी की उम्मीद और लीबिया में आपूर्ति में बाधा की आशंका ने तेल में तेजी ला दी है। जिसके चलते चीन जैसे कुछ देशों में धीमी मांग की चिंताओं के बावजूद तेल की कीमतों में तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 8 सेंट या 0.1 फीसदी बढ़कर 92.14 डॉलर प्रति बैरल पर जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 14 सेंट या 0.2 फीसदी चढ़कर 88.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया। दोनों बेंचमार्क मंगलवार को लगभग 2 फीसदी बढ़कर नवंबर 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co