शेयर बाजार में शुगर का बूम, 20% तक बड़े शेयर के दाम
शेयर बाजार में शुगर का बूम, 20% तक बड़े शेयर के दामसांकेतिक चित्र

शेयर बाजार में शुगर का बूम, 20% तक बढ़े शेयर के दाम, जानें क्या रही वजह

शेयर बाजार में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन इस समय जो खबर सामने आ रही है वह शुगर की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर सामने आई है।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है। कभी कंपनियों को मुनाफा होता है तो कभी घाटा। कभी-कभी किसी विशेष कारण के चलते भी कंपनियों के शेयर घटते बढ़ते रहते हैं, लेकिन आज जो खबर सामने आई है, वह शुगर (चीनी) की कीमतों या कहें चीनी निर्माता कंपनियों के शेयर में उतार-चढ़ाव को लेकर है।

शुगर कंपनियों के शेयर में दर्ज हुई बढ़त :

दरअसल, आज यानी मंगलवार को स्टॉक मार्केट में शुगर की कंपनियों के शेयर 20% तक बढ़ गए थे। बताया जा रहा है कि, इन कीमतों के बढ़ने के पीछे एक बड़ी खबर का असर देखने को मिला है। इस खबर के तहत, शुगर के आउटपुट में 7% की गिरावट देखने को मिली है। एक खास बात यह भी है कि मौजूदा समय में गन्ने की पैदावार कम हुई है, जिसके चलते भी शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं, इस तरह की खबरें आने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि अब चीनी के एक्सपोर्ट में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

गन्ने की उपज में गिरावट :

खबर तो यह भी है कि, 1 अक्टूबर को शुरू हुए शुगर मार्केटिंग ईयर में भारत की शुगर कंपनियों के शेयर में 7% की गिरावट देखी गई है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, चीनी उत्पादन में गिरावट दर्ज होने की संभावना देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में कम गन्ने की उपज के चलते जताई जा रही है। महाराष्ट्र में इस साल किसानों को उपज में औसतन 15% और कुछ क्षेत्रों में 35% तक की गिरावट देखने को मिली है। यहां, बहुत ज्यादा गर्मी और इस साल हुई भारी बारिश के कारण गन्ने की फसल बड़ी मात्र में खराब हो गई थी। जानकारों का कहना है कि, 'देश में गन्ने के उत्पादन में तेज गिरावट से देश के चीनी निर्यात पर असर पड़ेगा और चीनी की वैश्विक कीमतों में तेजी आएगी। बता दें कि भारत चीनी का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है।'

इन कंपनियों के शेयर में दर्ज हुई बढ़त :

खबर तो यह भी सामने आई है कि, उत्पादन में गिरावट की स्थिति में, सरकार 27.5 मिलियन टन की घरेलू मांग को पूरा करने के लिए और देश में चीनी की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए एक्सपोर्ट में कमी करने को लेकर योजना बना रही है। इस खबर के सामने आने के बाद आज कई शुगर कंपनियों में के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है। जिन कंपनियों में बढ़त दर्ज हुई है, उनमें Ponni Sugars, Avadh Sugar, Simbhaoli Sugars, Shree Renuka Sugars और Balrampur Chini Mills के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों में इंट्राडे में 1-12% तक की बढ़त दर्ज हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com