कई सालों से सस्ता टैरिफ इस्तेमाल करने वालों को अब डेटा पड़ेगा महंगा

लगातार नुकसान के चलते टेलिकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही थीं, अब कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। यहाँ जाने कितनी बढ़ी कीमतें।
New Price of Tariff Plans
New Price of Tariff PlansKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • बढ़ गई हैं टेरिफ प्लान्स की कीमतें

  • दिसंबर से लागू हुई नई कीमतें

  • नुकसान के चलते बढ़ानी पड़ी कीमतें

  • एक तरह का लाइसेंस शुल्क होता है AGR

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों ने जनता के साथ कुछ ऐसा किया है जैसा छोटे बच्चों के साथ बचपन में किया जाता है। जिस तरह किसी छोटे बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए किसी खिलौने की लत लगवा दी जाती है और बाद में उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है, ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनियों ने अपने डाटा प्लान्स बहुत सस्ते करके जनता को उसकी लत लगवा दी और अब प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला ले लिया, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां बहुत अच्छे से जानती हैं कि, अब उनके उपभोक्ता उनके द्वारा तय कीमत में भी डाटा प्लान का इस्तेमाल करेंगे ही।

कब से लागू हो रही नई कीमतें :

टेलिकॉम कंपनियों ने पांच साल तक सस्ता डाटा उपलब्ध करने के बाद अब अचानक इसे बढ़ने का फैसला ले लिया है। हालांकि कंपनियों को यह कदम मजबूरी में घाटे के चलते उठाना पड़ रहा है। लगातार टेलिकॉम कंपनियां घाटे का समाना कर रही हैं। इसी के चलते कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया द्वारा अपने प्लान्स की कीमते बढ़नें की घोषणा कर दी गई है, जिसमे Airtel और Voda-Idea के प्लान्स की नई कीमतें 3 दिसंबर से लागू हो जाएंगी और Jio के प्लान्स की नई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं।

कितनी बढ़ी कीमतें :

भारती Airtel और Vodafone-Idea ने अपने प्लान्स में 15 से 40% की बढ़ोतरी की है। इसका मतलब यह हुआ कि, Airtel और Vodafone-Idea कंपनी के महंगे प्लान जिसकी कीमत 1699 रूपये थी उसकी कीमत अब 2399 रूपये हो गई है। वहीं Reliance Jio ने अपने प्लान्स की कीमतों में 40%की बढ़ोतरी की है। अर्थात Jio का 149 रूपये वाला प्लान अब 198 रूपये में मिलेगा। इन प्लान्स की कीमतों से आप बाकि के प्लान्स की कीमतों का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। कीमत बढ़ने की घोषणा के साथ Jio कंपनी ने एक नए प्लान 'ऑल इन वन' के छह दिसंबर से लागू होने की घोषणा भी की।

Jio का बयान :

Jio कंपनी ने प्लान्स की कीमतों को बढ़ाते हुए एक बयान दिया, जिसमे कंपनी ने बताया कि, 'Jio कंपनी अब एक नया अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लेकर आएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी।' यह नया प्लान 'ऑल इन वन' भी 40% तक महंगा होगा। दूसरी तरफ Airtel कंपनी ने अपने नए प्लान्स की कीमतों में हर दिन के हिसाब से 50 पैसे से 2.85 रुपये तक बढ़ोतरी की है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला :

सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजित सकल आय (AGR) पर दिए फैसले के चलते टेलीकॉम कंपनियों को सरकार को भारी राजस्व चुकाना पड़ रहा है, कोर्ट के इस फैसले से इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एयरटेल और वोडाफोन कंपनी को भारतीय कॉरपोरेट जगत का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। वोडाफोन के नुकसान की राशि कुल 50,922 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वोडाफोन कंपनी के ऊपर 1.17 लाख करोड़ रुपये का कर्ज भी है। वहीं एयरटेल के नुकसान की राशि 23,045 करोड़ रुपये है। ऐसे में कंपनियों को अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाना ही पड़ी।

AGR क्या है ?

जानकारी के लिए बता दें कि, समायोजित सकल राजस्व (AGR) एक तरह का लाइसेंस शुल्क है, जो दूरसंचार कंपनियों द्वारा दिया जाता है और दूरसंचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह दो तरह के होते हैं।

  1. स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क, जो 3-5% होता है

  2. लाइसेंस शुल्क, जो 8% है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com