टाटा और बिगबास्केट की डील हुई पूरी, मिलेगी रिलायंस रिटेल को सीधी टक्कर

मई महीने की शुरुआत में CCI से मंजूरी मिलने के बाद अब टाटा कंपनी ने बिगबास्केट का अधिग्रहण कर लिया है। जिससे मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को सीधी टक्कर मिलेगी।
टाटा और बिगबास्केट की डील हुई पूरी, मिलेगी रिलायंस रिटेल को सीधी टक्कर
टाटा और बिगबास्केट की डील हुई पूरी, मिलेगी रिलायंस रिटेल को सीधी टक्करSocial Media

BigBasket Tata Digital Deal : पिछले साल के दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को कई डीलों के बाद काफी मुनाफा हुआ था। वहीं, अब देश की एक और बड़ी कंपनी Tata ग्रुप भी इस राह पर चलती नजर आरही है। कंपनी का विचार रिटेल मार्केट में कदम रखने का है। इस मामले में टाटा ग्रुप को बिग बास्केट में हिस्सेदारी की खरीद के लिए CCI से मंजूरी काफी समय पहले ही मिल जगाई थी। वहीं, अब टाटा कंपनी ने बिगबास्केट का अधिग्रहण कर लिया है। जिससे मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को सीधी टक्कर मिलेगी।

टाटा डिजिटल और बिगबास्केट की डील :

दरअसल, इस महीने की शुरुआत से ही चर्चा में आरही टाटा समूह के टाटा डिजिटल और ऑनलाइन ग्रॉसरी बिगबास्केट की डील अब पूरी हो चुकी है। इस डील के तहत टाटा डिजिटल द्वारा बिगबास्केट में मैज्योरिटी स्टेक का अधिग्रहण किया गया है। बता दें, इस डील के जरिए टाटा ग्रुप देश के रीटेल सेक्टर की रिलायंस रीटेल, ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों को सीधी टक्कर देगा। हालांकि, दोनों कपिनियों का यह सौदा कितने में हुआ, इस बारे में टाटा डिजिटल ने कोई फाइनेंशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन रेग्युलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने बिगबास्केट में करीब 64% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

टाटा ग्रुप का अगला इरादा :

सूत्रों से प्राप्त जानकारी की मानें तो, 'बिगबास्केट के बोर्ड ने इसी हफ्ते इस डील को मंजूरी दी थी और टाटा डिजिटल ने बेंगलूरु की इस स्टार्टअप कंपनी में 20 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश किया है। बिगबास्केट में मैज्योरिटी शेयरहोल्डर चीन का अलीबाबा ग्रुप और एक्टिस एलएलपी अब इससे निकल गए हैं।' चर्चा तो यह भी है कि, बिगबास्केट और ऑनलाइन फार्मेसी 1mg के बाद टाटा ग्रुप का अगला इरादा फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट (Curefit) से जुड़ने का है। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि, टाटा ग्रुप की Curefit के फाउंडर मुकेश बंसल से पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही है। बता दें, मुकेश बंसल ऑनलाइन फैशल रिटेलर मिंत्रा के को-फाउंडर भी हैं। हालांकि, पिछले 5 साल से मुकेश बंसल ही Curefit को संभाल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co