Tata Group की ही दो कंपनियों का होने जा रहा आपस में विलय

पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश के बड़े ग्रुप में शुमार टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों के विलय होने की खबर सामने आई है।
Tata Group की ही दो कंपनियों का होने जा रहा आपस में विलय
Tata Group की ही दो कंपनियों का होने जा रहा आपस में विलयSocial Media

राज एक्सप्रेस। जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेती है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। पिछले कुछ समय में कई सैक्टर की कंपनियां विलय करने के मामले में आगे आई हैं। इसी कड़ी में अब देश में नमक से लेकर बड़े बड़े वाहन तक बनाने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों के विलय होने की खबर सामने आई है।

Tata Group की दो कंपनियों का विलय :

दरअसल, आपने अब तक कई कंपनियों के विलय होने की खबर सुनी होगी। इनमे दो अलग अलग कंपनियां आपस में विलय करती है, लेकिन शायद ही ऐसा सुना होगा कि, एक ही ग्रुप की दो कंपनियों का आपस में विलय होने जा रहा है। जी हां, टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों का आपस में विलय होने की खबर है। विलय होने की यह प्रक्रिया अगले एक साल में पूरा होने की खबर है। इन दो कंपनियों में एक नाम टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) का है और दूसरा नाम टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) का हैं। बता दें, इन दोनों में से टाटा कॉफी लिमिटेड कंपनी का विलय TCPL में होगा। दोनों ही कंपनियां फिलहाल नियामकीय प्रक्रिया का हिस्सा बनने के शुरुआती दौर से गुजर रही हैं।

कार्यकारी निदेशक का कहना :

टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी के वेंकटरमणन ने निवेशकों की एक बैठक में विश्लेषकों से कहा, "इस विलय को पूरा होने में 12 से लेकर 14 महीने लगेंगे। इसकी समयसीमा यही है। टाटा कॉफी की ऑर्डर बुक अच्छी है और ग्राहक खेप भेजना जारी रखने को कह रहे हैं।"

शेयरधारकों को लेकर क्या है योजना :

बताते चलें, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने काफी सोच विचार कर बताया है कि, 'कंपनी पुनर्गठन योजना के तहत टाटा कॉफी के सभी कारोबारों का अपने या उसकी सहायक कंपनियों के साथ विलय करने की घोषणा की है। इस विलय योजना के तहत टाटा कॉफी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हरेक 10 इक्विटी शेयरों के एवज में TCPL के तीन इक्विटी शेयर मिलेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com