टाटा मोटर्स ने किया रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ा बड़ा ऐलान, बनाएगी अलग कंपनी

रिलायंस के अलावा भारत की बड़ी कंपनियों में शुमार है 'Tata ग्रुप'। वहीं, अब 'Tata ग्रुप' की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है।
टाटा मोटर्स ने किया रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ा बड़ा ऐलान
टाटा मोटर्स ने किया रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ा बड़ा ऐलानSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में सबसे ज्यादा बहुचर्चित कंपनी के तौर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को माना जाता है। हालांकि, रिलायंस के अलावा भी भारत की बड़ी कंपनियों में शुमार है 'Tata ग्रुप'। वहीं, अब 'Tata ग्रुप' की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के तहत कंपनी का कहना है कि, वह अब रिलायंस इंडस्ट्रीज की तर्ज पर अपनी एक अलग कंपनी बनाने जा रही है। बता दें, यह दोनों ही कंपनियां एक दूसरे से बिल्कुल अलग-अलग हैं।

टाटा मोटर्स का बड़ा ऐलान:

बताते चलें, देश में टाटा मोटर्स ने अपनी पहचान एक दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी के तौर पर बनाई है, जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुख्य रूप से गैस और पेट्रोलियम के बिजनेस के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते कुछ समय में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तेल-से-रसायन कारोबार के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में डिमर्जर का ऐलान किया था। वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने यात्री वाहन कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दी है। खबरों की मानें तो, टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने इसी साल 5 मार्च को यात्री वाहन कारोबार को TML बिजनेस एनालिटिक्स सर्विसेज लिमिटेड को स्थानांतरित करने पर विचार करने की बात कही थी। साथ ही उसे मंजूरी देने के पक्ष में मतदान भी किया था।

कंपनी का कहना :

बता दें, टाटा मोटर्स का मात्र यात्री वाहन कारोबार 9,417 करोड़ रुपये का है। वहीं, कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था कि, 'कुल 2,15,41,38,392 वोटों में से 2,15,32,39,294 प्रस्ताव के पक्ष में जबकि 899,098 वोट खिलाफ में पड़े। प्रस्ताव के पक्ष में पड़े वोट कुल वोट का 99.958 प्रतिशत है।' टाटा मोटर्स के मेनेजमेंट की माने तो, 'टाटा मोटर्स घरेलू यात्री वाहन कारोबार को अलग करने का काम इस साल के मई-जून माह तक पूरा कर लेगी। हालांकि, उसने कारोबार के लिये संभावित भागीदारी के बारे में अबतक कोई निर्णय नहीं किया है।'

टाटा मोटर्स की पिछले साल की घोषणा :

पिछले साल टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि, 'कंपनी घरेलू यात्री वाहन इकाई को अलग इकाई में तब्दील करेगी और इकाई की दीर्घकालीन स्तर पर व्यवहारिक बनाये रखने के लिये रणनीतिक भागीदार तलाशेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com