Tata Motors ने Punch की लांचिंग के साथ रखा माइक्रो SUV सेगमेंट में कदम

भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने हाल ही में नई माइक्रो SUV 'Tata Punch' पेश की थी। इसकी बुकिंग शुरू करने के बाद कंपनी ने इसे आज ऑटो मार्केट में लांच कर दिया है।
Tata Motors ने Punch की लांचिंग के साथ रखा माइक्रो SUV सेगमेंट में कदम
Tata Motors ने Punch की लांचिंग के साथ रखा माइक्रो SUV सेगमेंट में कदमSocial Media

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी, लेकिन अब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ ली है। इस रफ्तार में वापस आने के लिए ऑटो कंपनियों ने अपनी एक से एक और नई-नई गाड़ियां लांच की हैं या फिर अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट करके उन्हें रीलांच किया है। जिससे उनकी बिक्री में काफी बढ़त दर्ज की गई है। इन्हीं में शुमार भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी नई माइक्रो SUV 'Tata Punch' को पेश की थी। हाल ही में इसकी बुकिंग शुरू करने के बाद कंपनी ने इसे आज ऑटो मार्केट में लांच कर दिया है।

Tata Motors ने लांच की Punch :

दरअसल, Tata Motors का नाम आज हर कोई जानता है। यह एक ऐसी कंपनी है जिसके वहां नाम से ही बिकते हैं। वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपनी एक नई SUV 'Tata Punch' पेश की थी। वहीं, अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। बता दें, Tata Punch कंपनी की एक बहुप्रतिक्षित माइक्रो SUV है और Tata Motors ने Punch के साथ ही भारत में माइक्रो SUV सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू करते हुए बताया था कि, जो भी ग्राहक इस SUV को खरीदना चाहते हैं वह इसकी बुकिंग मात्र 21,000 रुपये की राशि का भुगतान करके कर सकता हैं। तब से इस गाड़ी को लगातार बुकिंग मिल रही है। वहीं, अब कंपनी ने इस suv को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है जो 8.49 लाख रुपये तक गई है।

Tata Punch के फीचर्स :

  • Tata Punch कंपनी की पहली SUV है जिसे ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है।

  • इस SUV को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत डेवलप किया गया है।

  • नई कार को कंपनी ने युवाओं की पसंद का ध्यान रखते हुए कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक में उतारा है।

  • Tata Punch काफी किफायती कीमत की होने के बाद भी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का फील देगी।

  • इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और चौड़ा बोनट दिया गया है।

  • इस कार में अलॉय व्हील साइड प्रोफाइल पर बनाया गया है।

  • हालांकि, इसका साइज़ छोटा है, इसके बावजूद इसमें बड़े व्हील दिए गए हैं। ये व्हील इसे हर तरह के रोड कंडीशन पर दौड़ने में मदद करते हैं।

  • खबरों की मानें तो, कंपनी इसमें 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्कवॉयर शेप में AC वेंट्स के साथ थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल टेकोमीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दे सकती है। (यह जानकारी लोगों द्वारा लगाए गए अंदाजे से लगाई गई है क्योंकि, कंपनी ने इंटीरियर से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं दी है।)

  • कंपनी इस कार को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उतार सकती है।

  • नई Tata Punch एक डुअल-टोन इंटीरियर थीम से लैस होगी।

  • इसमें एक सात-इंच की हरमन-Apple कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अल्ट्रोज़ से उधार लिया गया सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लैदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, दो ड्राइव मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Punch का इंजन :

Tata Motors की Punch में 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल के साथ ही टर्बो इंजन के साथ आएगी। इसका इंजन 85bhp तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन, 5 स्पीड मैनुअल और AMT के साथ पेश किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com