Tata Motors अगले साल लांच करेगी Nexon का एक और नया अवतार

भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी बहुचर्चित और लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का अब एक और नया अवतार पेश करने जा रही है।
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बनी Tata Motors की 'Nexon EV'
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बनी Tata Motors की 'Nexon EV'Social Media

हाइलाइट्स :

  • टाटा मोटर्स करेगी Nexon में बदलाव

  • बदलाव कर पेश करेगी नया मॉडल

  • अगले साल लांच होगा नया मॉडल

ऑटोमोबाइल। भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी बहुचर्चित और लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का अब एक और नया अवतार पेश करने जा रही है। जिसकी जानकारी कंपनी ने देते हुए बताया है कि, कंपनी अपने इस नए मॉडल में पुराने सभी Tata Nexon के मॉडलों से कुछ अलग बदलाव करेगी कंपनी का यह नया मॉडल फेसलिफ्ट वर्जन है।

कंपनी लांच करेगी Nexon EV का नया फेसलिफ्ट :

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अब तक Tata Nexon के कई मॉडल्स लांच कर चुकी है। इतना ही नहीं यह अब टाटा की सबसे लोकप्रिय गाड़ी बन चुकी है। इसके बाद अब कंपनी Tata Nexon EV के नए फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करके अपने ईवी पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने की तैयारी कर ली है। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि, वह इसमें कई तरह के बदलाव कर सकती है। Tata Motors ने अपने पुराने मॉडल में अब तक कई बदलाव कर चुकी है और अब नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने की भी पूरी तैयारी कर चुकी है।

क्या कर सकती बदलाव :

सामने आई जानकारी के अनुसार, Tata Motors आने वाली नई Tata Nexon EV को बड़े बैटरी पैक के साथ बाजार में लांच कर सकती है। बताते चलें, वर्तमान में बाजार में उपस्थित मॉडल में 30 kwh बैटरी दी गई है जबकि, नई Nexon EV में 40 kwh बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस बैटरी पैक के साथ Tata Nexon EV की रेंज और अधिक बढ़ जाएगी। कंपनी के सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे मार्च 2022 तक लॉन्च कर सकती है। बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा नेक्सॉन ईवी अभी के ईवी सेगमेंट में लगभग 60% बाजार हिस्सेदारी रखती है।

इन गाड़ियों को मिलेगी सीधी टक्कर :

बताते चलें, Tata Motors द्वारा लांच होने वाले नए Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन लांच होने के बाद भारत में MG Motor की ZS EV और Hyundai की Kona जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगा। इस बारे में Tata Motors के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्र ने जानकारी देते हुए एक बयान में बताया है कि, "ईवी सेग्मेंट को लीड करते हुए, टाटा मोटर्स ने 75 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है और पेसेंजर्स ईवी सेगमेंट में टिगोर ईवी और फ्लीट सेगमेंट में एक्सपीआरईएस-टी ईवी के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट को और आगे बढ़ाया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com