असमान पर चढ़े Tata Group की इस कंपनी के शेयर
असमान पर चढ़े Tata Group की इस कंपनी के शेयरSocial Media

असमान पर चढ़े Tata Group की इस कंपनी के शेयर, निवेशकों को हुआ मुनाफा

बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार रतन टाटा के टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी 'टाटा स्टील' (Tata Steel) के शेयर में भी काफी तेजी दर्ज की गई।

Tata Steel Share Target Price : शेयर मार्केट एक ऐसा कुंआ है जिसमें कोई एक बार उतर जाए तो या तो वो लाभ ही लाभ पाता जाता है या नुकसान के गहरे भंवर में फंस जाता है। आजकल लगभग हर कंपनी शेयर मार्केट के माध्यम से ही मुनाफा कमा रही है। पिछले कुछ समय में लगभग कई कंपनी ने अपनी कंपनी के शेयरों द्वारा ही काफी मुनाफा कमाया है। वह चाहे मुकेश अंबानी की कंपनी हो या गौतम अडानी की। पिछले दिनों इनकी कंपनियों ने काफी मुनाफा कमाया है। वहीं, आज इन जैसे ही बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शुमार रतन टाटा के टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी 'टाटा स्टील' (Tata Steel) के शेयर में भी काफी तेजी दर्ज की गई।

टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर में दर्ज हुई बढ़त :

दरअसल, आज गुरुवार को टाटा ग्रुप (Tata Group) की ही एक स्टील कंपनी 'टाटा स्टील' (Tata Steel) के शेयरों में काफी बढ़त दर्ज हुई है। इससे निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर में आज 7.27% की बढ़त दर्ज होते हुए यह 107.65 रुपये पर बंद हुए। दो कारोबारी दिन में देखा जाए तो कंपनी के शेयर लगभग 10% तक चढ़ गए है। ज्ञात हो कि, कंपनी के शेयर 1:10 के रेशियो में एक्स-स्टॉक स्प्लिट हुए थे। इसमें हर एक शेयर के हिस्से में 10 शेयर आए हैं। इसलिए, जब स्टॉक बाटे तो Tata Steel के शेयर की कीमत 1/10 से नीचे चली गई है।

स्टाॅक स्प्लिट से पहले शेयर की कीमत :

स्टाॅक स्प्लिट के बाद निवेशकों को जमकर फायदा हुआ। जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर थे, उनके शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। इसी तरह, स्प्लिट से पहले के स्टॉक पर दर्ज हुए शेयर इस प्रकार थे -

  • 16 अगस्त, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,534.60 रुपये

  • 23 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 827.10 रुपये

  • 16 अगस्त, 2021 को 52-वीक के हाई 153.46 रुपये

  • 23 जून, 2022 को 82.71 रुपये के 52-वीक के लो पर पहुंच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com