टाटा टेक्नालॉजी ने स्किल सेंटरों की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नालॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) ने तेलंगाना राज्य में स्किल सेंटर्स की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार के साथ करार किया है।
Tata Technology signed agreement with Telangana government
Tata Technology signed agreement with Telangana governmentRaj Express

हाईलाइट्स

  • टीटीएल राज्य के 65 आईटीआई में शुरू करेगी 'एडवांस टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स'

  • टीटीएल सरकारी आईटीआई को एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर के रूप में अपग्रेड करेगी

  • कौशल विकास के नौ लंबी अवधि के और 23 अल्प अवधि के कोर्स संचालित किए जाएंगे

राज एक्सप्रेस । टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नालॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) ने तेलंगाना में स्किल सेंटर्स की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार के साथ करार किया है। इस करार के तहत राज्य के 65 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में 'एडवांस टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स' की स्थापना की जाएगी।

राज्य सरकार के आधिकारिक बयान में बताया गया है कि टाटा समूह की यह कंपनी और राज्य सरकार ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है, जिसके तहत टीटीएल सरकारी आईटीआई को एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर के रूप में अपग्रेड करेगी। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सचिवालय में टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क, आईटी मंत्री डी श्रीधर बाबू, मुख्य सचिव शांति कुमारी व अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। टाटा समूह की कंपनी टीटीएल कौशल विकास के लिए नौ लंबी अवधि के और 23 अल्प अवधि के कोर्स के अलावा कुछ अन्य कोर्स भी संचालित करेगी। राज्य सरकार एकेडमिक ईयर 2024-2025 से ही अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करने का प्रयास कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com