करदाताओं को एक लाख तक का टैक्स बकाया चुकाने से मिली राहत, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

आयकर विभाग ने ऐलान किया है कि बकाया प्रत्यक्ष कर मांगों को माफ कर दिया गया है। यह घोषणा पिछले दिनों वित्तमंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की थी।
Nirmala Sitaraman
Nirmala SitaramanRaj Express

हाईलाइट्स

  • आयकर विभाग के अनुसार बकाया प्रत्यक्ष कर मांगों को माफ किया गया

  • राहत की सांस ले सकते हैं आयकर विभाग से राहत की उम्मीद कर रहे हैं टैक्स पेयर्स

  • अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की थी

राज एक्सप्रेस । आय कर विभाग ने हाल ही में ऐलान किया है कि बकाया प्रत्यक्ष कर मांगों को माफ कर दिया गया है। वे टैक्सपेयर्स जो आयकर विभाग से एक लाख रुपये से कम राशि की कर मांगों का इतंजार कर रहे थे, वे अब राहत की सांस ले सकते हैं। मालूम हो कि अंतरिम बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद ही आयकर विभाग ने यह पहल की है।

आयकर विभाग ने कर दाताओं को अपना स्टेटस चेक करने के लिए अकाउंट लॉग-इन करने की सलाह दी है। इसके बाद कुछ स्टेप्सट को फॉलो करने के लिए कहा गया है- अकाउंट लॉग-इन करने के बाद पेंडिंग एक्शन और रिस्पांस टू आउटस्टैंडिंग डिमांड पर आना होगा।

एक्सटीग्विंश्ड डिमांड को लेकर यहां अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। किसी तरह का कोई सवाल हो, तो आप 1800 309 0130 पर कॉल कर बात कर सकते हैं। इसके अलावा, taxdemand@cpc.incometax.gov.in पर भी अपनी परेशानी को लेकर मेल किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com