डॉयचे बैंक की टेक्नोलॉजी यूनिट को जल्द ही खरीद सकती है 'TCS'

IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) द्वारा निवेश करने को लेकर खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, TCS कंपनी जल्द ही डॉयचे बैंक की टेक्नोलॉजी यूनिट को खरीद सकती है।
TCS and Deutsche Bank's Technology Unit Deals
TCS and Deutsche Bank's Technology Unit DealsSocial Media

राज एक्सप्रेस। हाल ही में कई कंपनियों के बीच बड़ी-बड़ी डील साइन करने की खबरें काफी चर्चा में थीं। वहीं, अब IT सेक्टर की बहुचर्चित कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) द्वारा निवेश करने को लेकर खबर सामने आई हैं। खबरों के अनुसार, TCS कंपनी जल्द ही डॉयचे बैंक की टेक्नोलॉजी यूनिट को खरीद सकती है।

TCS कंपनी करेगी निवेश :

कई बड़ी कंपनियों के बाद अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) भी डॉयचे बैंक की टेक्नोलॉजी यूनिट को खरीदने के लिए निवेश करने वाली है। इन दोनों के बीच इस डील को लेकर बातचीत जारी है। खबरों की मानें तो, यह डील इस साल के अंत तक फाइनल हो जाएगी। बताते चलें, यदि यह डील पूरी होजाती है तो इससे TCS कंपनी के पास एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी का प्लेटफॉर्म होगा। बता दें, मार्केट वैल्यू के मामले से TCS एशिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी मानी जाती है।

डॉयचे बैंक के CEO का उद्देश्य :

खबरों के अनुसार, यदि TCS कंपनी डॉयचे बैंक के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को खरीदती है तो, TCS बैंक के लगभग 1,400 कर्मचारियों को भी इस डील के साथ पूरा करेगी। बैंक में कार्यरत सभी कर्मचारी बैंक के दक्षिण एशियाई देशों से हैं। यदि TCS कंपनी इस तरह का कदम उठाती है तो, डॉयचे बैंक के CEO का उदेश्य भी पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि, डॉयचे बैंक के CEO के उद्देश्य के तहत वह लागत कम करने के लिए जॉब कटौती पर फोकस करना चाहते हैं। बताते चलें, इस घबर के सामने आते ही गुरुवार की सुबह TCS कंपनी के शेयर में हलकी फुलकी तेजी आई और कारोबार 2,673 रुपए पर जाकर बंद हुआ।

रकम को लेकर चर्चा है जारी :

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी और बैंक दोनों के बीच डील की रकम को लेकर चर्चा चल रही है। हो सकता है डील पूरी होने में थोड़ा समय लग जाए। फिलहाल इस डील को लेकर दोनों (डॉयचे बैंक और TCS) की ही तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं। बताते चलें, साल 2008 में TCS कंपनी ने सिटी ग्रुप इंक की बैंक की ऑफिस यूनिट को 50 करोड़ डॉलर में ख़रीदा था और दोनों के बीच हुई यह डील उस समय की IT सेक्टर की सबसे बड़ी डील मानी गई थी। अब देखना यह है कि, TCS कंपनी डॉयचे बैंक के साथ यह डील कितने में फ़ाइनल करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com