TCS ने जारी किए दूसरी तिमाही के आंकड़े, पिछले साल से अच्छे रहे परिणाम

IT सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शुमार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने इस साल 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार, उन्हें मुनाफा हुआ है।
TCS 2nd Quarterly 2021 Result
TCS 2nd Quarterly 2021 ResultKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। IT सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शुमार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने इस साल 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार, उन्हें मुनाफा हुआ है। हालांकि, पिछले साल के दौरान कंपनी को दूसरी तिमाही के दौरान घाटा उठाना पड़ा था। क्योंकि, पिछले साल के कई महीनों तक देश में लॉकडाउन था जिसके कारण लगभग सभी सेक्टर की कंपनियां प्रभावित हुई है। हालांकि, IT कंपनियों के एम्प्लोयी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। चलिए एक नजर डालें कंपनी के प्रॉफिट पर।

TCS का फ्रॉफिट :

TCS कंपनी ने शुक्रवार को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे (TCS Quarterly Result) घोषित किये हैं। उन आंकड़ों के आधार पर TCS को सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 9,624 करोड़ रुपए का नेट कंसोलिडेट प्रोफिट हुआ है, जो कि, जून तिमाही में 9,008 करोड़ रुपए था। इसके अलावा जुलाई-सितंबर के दौरान कंसोलिडेट रेवेन्यू 46,867 करोड़ रुपए था, जो पिछली तिमाही में 45,411 करोड़ रुपए था। इस मामले में जानकारी देते हुए TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने बताया है कि,

"मजबूत और निरंतर मांग का माहौल हमारे ग्राहकों के लिए पसंदीदा ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर के रूप में खुद को स्थापित करने का दशकों में मिलने वाला एक मौका होता है। हम क्षमताओं को मजबूत करने में इन्वेस्ट करने के लिए ग्रोथ टेलविंड का इस्तेमाल कर रहे हैं और ऑफर्स का एक बड़ा पोर्टफोलियो तैयार कर रहे हैं, जो बिजनेस साइकिल में एंटरप्राइज में शेयर होल्डर्स के समूह को पूरा करता है, हमारे ब्रांड को मजबूत करता है और हमारे बिजनेस को ज्यादा लचीला बनाता है।"

राजेश गोपीनाथन, TCS CEO- मैनेजिंग डायरेक्टर

TCS शेयर की कीमत :

कंपनी द्वारा आंकड़े जारी करते ही TCS कंपनी के शेयर की कीमत बाईट दिन पहले 3,990 रुपए के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच पहुंची जबकि, सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले 1.1% बढ़कर 3,935.30 रुपए पर जाकर बंद हुई। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल 14.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com