अब Google Pay के जरिये मिलेगी घर बैठे जॉब

अगर आप भी है जॉब की तलाश में तो, अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर करने वाली लोकप्रिय ऐप Google Pay अपने साथ एक नया जॉब सर्च फीचर जोड़ने जा रहा है।
Google Pay
Google PaySyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • Google Pay जल्द जोड़ेगा जॉब सर्च फीचर

  • कंपनी ने एनुअल इवेंट में की घोषणा

  • कई कंपनियों से की साझेदारी

  • कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग द्वारा करेगी इनेबल

राज एक्सप्रेस। आज ऑनलाइन पेमेंट और मनी ट्रांफर करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप मानी जाती है, Google Pay और अगर आप भी इसे इस्तेमाल करते हैं और आपका आकउंट खाली है अर्थात आप के पास जॉब नहीं है और आप उसकी तलाश में है, तो जरा रुकिए, ये खबर आपके काम की हो सकती है। अब Google Pay अपनी ऐप में एक फीचर जोड़ने जा रहा है, जिसके द्वारा आप जॉब सर्च कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर से जुड़ी घोषणा एनुअल इवेंट में की।

पांचवा एनुअल इवेंट :

जी हां, कुछ दिन पहले ही पांचवा Google for India एनुअल इवेंट आयोजित किया गया था, इस प्रोग्राम में कंपनी ने अपने इस प्लेटफॉर्म में कई अन्य फीचर जोड़ने पर बात की, जिनके द्वारा भारत में इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह और अधिक यूजर्स फ्रेंडली बन सके। इस दौरान कंपनी ने यह भी बताया कि, वर्तमान में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी गई है, साथ ही टीयर 1, टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में भी इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस इवेंट के दौरान ही कंपनी ने हिंदी की एहमियत और भारतीय यूजर्स द्वारा Google के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल के बारे में बताया।

Job Search फीचर :

आप सोच रहे होंगे की आखिर Job Search फीचर क्या है तो, आपको बता दे कि, Google Pay के इस फीचर के द्वारा आप अपनी एजुकेशन के अनुसार केवल बेसिक जॉब सर्च कर सकेंगे। इस फीचर को इंटीग्रेट करने के बाद Google Pay यूजर्स किसी भी पार्ट टाइम या फुल टाइम एंट्री लेवल जॉब को सर्च कर सकता है। इन जॉब सर्च के फीचर के लिए Google ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह फीचर इस ऐप में एक ऑप्शन के तौर पर काम करेगा, इस ऑप्शन में जाकर आप अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकेंगे, इस प्रोफाइल में यूजर्स की एजुकेशन और एक्सपीरियंस जैसी जानकारी लिखना पड़ेगा। इसकी खासियत ये भी है कि, आप चाहे तो इसे CV के तौर पर डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

काफी समय पहले हो चुका था लांच :

हालांकि, यह फीचर्स काफी समय पहले लांच कर दिया गया था, परन्तु अब Google Pay इस फीचर को अपने साथ इंटीग्रेट कर रहा है। कंपनी इस फीचर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से इनेबल करेगी, जिसके द्वारा यह गूगल जॉब सर्च फीचर आपको वो जॉब्स के ऑप्शन के बारे में बताएगा जो, आपकी रूचि के अनुसार आपके लिए उचित होंगे। यह फीचर आपको रेकोमेंडेशन भी देगा, जिससे आपको जॉब सर्च करने और अप्लाई करने में मदद मिलेगी, इसके लिए कंपनी ने स्किल इंडिया के साथ पार्टनरशिप भी की है। बताते दे चले कि, इस समय इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखी जा रही है।

जोड़े यह फीचर्स :

  • Google Pay ने इन फीचर्स में वॉयस असिस्टेंस के हिंदी में निर्देश करने वाले फीचर को भी जोड़ा है।

  • कंपनी ने Google Pay में एक एंट्री लेवल Job Search फीचर ऑप्शन को जोड़ने की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com