फेसबुक-ट्विटर के बाद अब गूगल ने भी शुरू की ब्लू टिक सर्विस, जानिए किसे मिलेगा फायदा?
राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से ट्विटर पर ब्लू टिक (Blue Tick) को लेकर खासा बवाल मचा हुआ है। पिछले दिनों ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लेने वाले सभी यूजर के ब्लू टिक हटा दिए थे। हालांकि बाद में ट्विटर (Twitter) ने 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले यूजर को ब्लू टिक वापस दे दिया था। ट्विटर के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम भी अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ब्लू टिक देती है। इनके बाद अब गूगल ने भी अपने जीमेल यूजर्स के लिए ब्लू टिक सर्विस शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं गूगल की ब्लू टिक सर्विस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
किन लोगों को मिलेगा ब्लू टिक?
गूगल के अनुसार उन सभी यूजर्स को ब्लू टिक की सुविधा दी जाएगी जो गूगल वर्कस्पेस, जी सूइट बेसिक और बिजनेस कस्टमर से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पर्सनल गूगल अकाउंट चलाने वाले यूजर को भी गूगल यह सर्विस देने जा रहा है। हालांकि इसके लिए यूजर को ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन यानि बीआईएमआई के तहत वेरिफिकेशन कराना होगा। जिन यूजर्स और कंपनियों ने पहले से ही बीआईएमआई के तहत वेरिफिकेशन किया हुआ है, उन्हें खुद ब खुद ब्लू टिक मिल जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
बीआईएमआई के तहत वेरिफिकेशन करने के लिए आपको सबसे पहले बीआईएमआई पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इस दौरान आपको डोमेन की जानकारी देनी होगी। इसके बाद अपने ब्रांड का लोगों SVG फॉर्मेट में अपलोड करके उसे ट्रेडमार्क की तरह रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ब्लू चेकमार्क जोड़ने के लिए आवेदन करें।
क्या होगा फायदा?
कई बार हमें जीमेल पर फर्जी अकाउंट से मेल आते हैं, लेकिन हम उन्हें असली अकाउंट मान लेते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अब ब्लू टिक सर्विस शुरू होने से यूजर असली और नकली अकाउंट के बीच आसानी से फर्क कर पाएंगे। इससे वह धोखाधड़ी से बच सकते हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि यूजर को ब्लू टिक सर्विस का लाभ लेने के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं होगा। गूगल अपने यूजर को यह सुविधा मुफ्त में दे रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।