Airtel ने भी की 7 शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत
Airtel ने भी की 7 शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआतSocial Media

Airtel ने भी की 7 शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत, नहीं पड़ेगी सिम बदलने की जरूरत

भारती Airtel द्वारा भी भारत में तेजी से 5G नेटवर्क रोलआउट किया जा रहा है और 7 नए शहरों में इसकी सेवाएं लॉन्च की गईं हैं। एयरटेल ने जियो से पहले जम्मू और कश्मीर में अपनी 5G सेवाएं रोलआउट कर दी हैं।

Airtel 5G Service Started in 7 Cities : जैसा कि सभी जानते हैं देश में अब कई राज्यों में 5G सेवा शुरू हो चुकी है। जो कि, अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों द्वारा की गई है। देश में भले ही 5G की शुरुआत कर यह रेस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेलीकॉम कंपनी 'भारती एयरटेल' (Bharti Airtel) ने जीती थी, लेकिन आज Jio की 5G सेवा ज्यादा से ज्यादा शहरों में पहुंच चुकी है। हालांकि, अब Airtel भी अपनी 5G सेवा को लेकर एक्टिव नजर आ रही है। यही कारण है कि, अब Airtel ने भी अपनी 5G सेवा एक साथ 7 शहरों शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी पहले भी अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करते हुए इन्हें अलग-अलग शहरों में लॉन्च कर चुकी है।

इन शहरों में लॉन्च हुई Airtel की 5G सेवा :

दरअसल, देश में 5G की रेस में टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel द्वारा पहले अपनी सेवा लॉन्च करके जीत हासिल की गई थी। पिछले साल सबसे पहले Airtel द्वारा अपनी 5G सेवा की शुरुआत की गई थी जो आज कई शहरों में उपलब्ध है। वहीँ, अब Airtel ने आज 7 नए शहरों में अपनी सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। बता दें, भले ही आज Jio की 5G सेवा ज्यादा से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं, लेकिन Airtel अब जम्मू और कश्मीर में सबसे पहले अपनी 5G सेवाएं रोलआउट करने वाली कंपनी बन गई है। कंपनी ने जम्मू और कश्मीर के सात शहरों में अपनी 5G सर्विस एक साथ शुरू की है।

Airtel का कहना :

Airtel ने एक बयान जारी कर कहा है कि, "Airtel की 5G सर्विस चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट पूरा करना जारी रखे हुए हैं। जम्मू और श्रीनगर शहरों के अलावा सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर को अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं मिलती हैं।"

चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का कहना :

Airtel कंपनी के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, "घाटी में हमारे ग्राहकों के लिए कनेक्टिविटी डिजिटल डिवाइड को पाटने और उन समुदायों को जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। हम पूरे केंद्र शासित प्रदेश को रोशन करने की प्रक्रिया में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की अनुमति देगा।"

इन राज्यों के इन शहरों को मिल रही Airtel 5G+ सर्विस :

  • असम : गुवाहाटी

  • आंध्र प्रदेश : वाइजेग

  • बिहार : पटना, मुजफ्फरपुर, बोधगया, भागलपुर

  • दिल्ली

  • गुजरात : अहमदाबाद

  • हरियाणा : गुरुग्राम, पानीपत

  • हिमाचल प्रदेश : शिमला

  • जम्मू और कश्मीर : जम्मू, श्रीनगर

  • झारखंड : रांची, जमशेदपुर

  • कर्नाटक : बेंगलुरु, केरल, कोच्चि

  • महाराष्ट्र : मुंबई, नागपुर, पुणे

  • मध्य प्रदेश : इंदौर

  • मणिपुर : इंफाल

  • ओडिशा : भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला

  • तमिलनाडु : चेन्नई

  • तेलंगाना : हैदराबाद

  • उत्तर प्रदेश : वाराणसी, लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज

  • पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी

Airtel ने भी की 7 शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत
कंपनी ने Jio True 5G सर्विस को लेकर कायम किया रिकॉर्ड, 50 शहरों में और हुई लॉन्च

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com