Amazon की ChatGPT Watch Face लॉन्च, जानिए खास बातें
राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों से दुनियाभर में ChatGPT की चर्चाएं तेज हो गई हैं। AI निर्मित यह ChatGPT लोगों के हर सवाल का जवाब दे रहा है। जिससे लोगों का ध्यान तेजी से इसकी तरफ बढ़ रहा है। आज लोग अपने हर सवाल को ChatGPT से पूछ रहे हैं और अपने एक्सपीरियंस को सबके साथ शेयर कर रहे हैं। ChatGPT की इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच को ChatGPT के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही यह दुनिया की ऐसी पहली स्मार्टवॉच बन चुकी है जो ChatGPT को सपोर्ट कर रही है। चलिए जानते हैं इस वॉच के बारे में।
ChatGPT Watch Face Smartwatch :
गौरतलब है कि Amazfit कंपनी बेहतरीन स्मार्टवॉच बनाने के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने Amazfit ChatGPT Watch Face Smartwatch लॉन्च की है। इस वॉच में ज़ेप्प हेल्थ का ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है। जो इंसानों को उनकी फिटनेस और हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला है। ChatGPT AI को सपोर्ट करने वाली यह दुनिया की पहली स्मार्टवॉच बन चुकी है।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT एक सर्च इंजन के तौर पर काम करता है। इसके माध्यम से यूजर को अपने सभी सवालों के जवाब टेक्स्ट फॉर्मेट में मिलते हैं। ChatGPT को साल 2022 में नवम्बर महीने के दौरान लॉन्च किया गया था। यह एक AI टूल है जो यूजर के जवाब को समझकर कुछ ही पलों में उसके पढ़ने लायक जवाब दे देता है।
क्या है फीचर्स?
1. यूजर्स अब स्मार्टवॉच पर ही AI तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. स्मार्टवॉच पर ChatGPT का उपयोग इंटरेक्टिव ऑफर्स के लिए किया जा सकता है।
3. AI की मदद से आप अपनी हेल्थ और फिटनेस को बेहतर तरीके से ट्रैक कर पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।