Apple कंपनी ने तोड़ा कई कंपनियों के मुनाफे का रिकॉर्ड

Google और Microsoft कंपनियों को एक तिमाही में जितना मुनाफा हुआ है उतना मुनाफा एक तिमाही में अकेली Apple कंपनी को हुआ है। चलिए, एक नज़र डालें इन कंपनियों और भारत की टॉप-5 कंपनियों के मुनाफे पर।
Apple Breakd Record of Profits
Apple Breakd Record of ProfitsKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। अमेरिका की दो जानी मानी IT कंपनियों का मुनाफा इस साल की एक तिमाही में इतना अधिक बड़ा जितना रिलायंस की 4 तिमाहियों में भी नहीं हो सका। दरअसल, हम बात कर रहे है Google (गूगल) और Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) कंपनी की। इसके अलावा इन दोनों कंपनियों को जितना मुनाफा हुआ है उतना मुनाफा एक तिमाही में अकेली Apple (एप्पल) कंपनी को हुआ है। चलिए एक नज़र डालें इन कंपनियों के मुनाफे पर।

तीनों कंपनियों का मुनाफा :

  • पिछली तिमाही में Apple कंपनी का रिकॉर्ड मुनाफा 1.58 लाख करोड़ रुपए था। जो कि अमेरिका की किसी भी कंपनी का अभी तक का सबसे अधिक मुनाफा था।

  • Microsoft कंपनी को पिछली तिमाही में 82,890 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

  • Google कंपनी को पिछली तिमाही में 75,641 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

  • भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछली तिमाही में 11,640 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

  • Amazon कंपनी को पिछली तिमाही में 23,430 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रिलायंस का तिमाही में मुनाफा :

  • जनवरी-मार्च में 10,362 करोड़ रुपए का मुनाफा

  • अप्रैल-जून में 10,104 करोड़ रुपए का मुनाफा

  • जुलाई-सितंबर में 11,262 करोड़ रुपए का मुनाफा

  • अक्टूबर-दिसंबर में 11,640 करोड़ रुपए का मुनाफा

अर्थात, 4 तिमाही में कंपनी को कुल मुनाफा 43,368 करोड़ रुपए का हुआ जबकि, एपल कंपनी को मात्र 1 तिमाही में कुल 1.58 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यदि रिलायंस कंपनी के मुनाफे (तीन महीने का मुनाफा) से एप्पल कंपनी के मुनाफे की तुलना की जाये तो, यह मुनाफा साढ़े 13 गुना अधिक है।

अमेरिका की अन्य कंपनियों का मुनाफा :

  • सऊदी अरामको कंपनी को 126 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • एपल कंपनी को 101 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को 99 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • अमेजन कंपनी को 73 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • अल्फाबेट कंपनी को 72 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

अमेजन और एपल के मुनाफे की तुलना :

यदि हम अमेरिका की ही एक अन्य दूसरी कंपनी की बात करें जो कि एक सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। जी हां हम बात कर रहे हैं Amazon (अमेजन) कंपनी की। Amazon को पिछली तिमाही में 23,430 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यदि हम इस मुनाफे को Apple के मुनाफे से तुलना कर देखें तो, Apple का मुनाफा Amazon के मुनाफे से करीब 7 गुना अधिक है।

भारत की टॉप-5 कंपनियों का मुनाफा :

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी को 9 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • टीसीएस कंपनी को 8 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • एचडीएफसी बैंक को 6.80 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी को 4.67 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

  • एचडीएफसी को 4.16 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com