AI की मदद से हो रही ठगी
AI की मदद से हो रही ठगीSyed Dabeer Hussain - RE

AI की मदद से हो रही ठगी, जानिए कैसे स्केमर्स आम आदमी को नई तकनीक से लगा रहे हैं चूना

AI की मदद से ठग लोगों की डुप्लीकेट वोइस बना रहे हैं और फिर उनके रिश्तेदारों को किडनैपिंग कॉल कर पैसा मांग रहे हैं। चलिए जानते हैं यह मामला क्या है?

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों से हर तरफ AI यानि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। वहीं OpenAI के द्वारा ChatGPT के लॉन्च किए जाने के बाद से AI और भी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। AI की इसी लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी कंपनियां भी AI की दिशा में अपने कदम बढ़ा रही हैं। हालाँकि एक तरफ AI के इस्तेमाल से लोगों को कई फायदे हो रहे हैं। तो वहीं इस टेक्नोलॉजी के नुकसान भी सामने आना शुरू हो गए हैं। जैसे हाल ही कि बात करें तो AI की मदद से ठग लोगों की डुप्लीकेट वोइस बना रहे हैं और फिर उनके रिश्तेदारों को किडनैपिंग कॉल से या अन्य बहानों से पैसा मांग रहे हैं। ऐसे में लोगों में मन में इन फर्जी कॉल्स को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं यह पूरी प्रोसेस और इससे बचने के तरीकों के बारे में।

AI बनाता है डुप्लीकेट आवाज

एक रिपोर्ट के अनुसार एक ऐसा AI मॉडल बनकर तैयार हो चुका है जो आपके साथ बातचीत तक कर सकता है। यह आपकी आवाज को समझकर उसे भावनाओं के साथ आपकी आवाज में दोहरा सकता है। खास बात यह है कि केवल इंस्ट्रक्शन और महज 3 सेकंड की किसी व्यक्ति की ऑडियो क्लिप के माध्यम से AI किसी की आवाज की हूबहू नकल कर सकता है। AI से बनाई गई आवाज इतनी असली लगती हैं कि आप इसमें और नकली में फर्क भी नहीं कर पाएंगे।

कैसे होता है वोइस कॉल से ठगी?

सबसे पहले ठग आपकी आवाज के माध्यम से एक स्पीच तैयार करते हैं। इसके बाद आपके दोस्त या रिश्तेदार की आवाज में आपके पास कॉल किया जाता है। एक ऑनलाइन सिक्यूरिटी फर्म की रिपोर्ट भी यह दावा कर चुकी है कि करीब 70 फीसदी लोग असली और नकली आवाज के बीच में फर्क नहीं कर पाते और जल्दबाजी में पैसा दे देते हैं। ठग अपने इस कारनामे को अंजाम देने के लिए आपके किसी करीबी की किडनैपिंग, वॉलेट गुम हो जाने, फोन चोरी हो जाने आदि के बहाने बनाते हैं और लोगों से पैसे ठग लेते हैं। गौरतलब है कि आज के समय में किसी की आवाज चुराना कोई बड़ी बात नहीं है। आज के समय में AI हमारे फ़ोन के माइक्रोफोन के जरिए पूरी तरह से हमें ट्रेक कर रहा है।

लिंक से भी हो सकता है स्कैम

वोइस के अलावा स्कैम का एक बेहतरीन जरिया ऐसी लिंक्स भी बनती हैं जो अंजान नंबर्स से हमारे फ़ोन पर पहुंचाई जाती हैं। AI के जरिए ऐसी लिंक बनाई जा सकती है जिसपर एक क्लिक करने से ही आपके अकाउंट से पैसा भी गायब किया जा सकता है। इसके अलावा आपकी इंटरनेट हिस्ट्री के जरिए आप क्या खरीदने का मन बना रहे हैं, इस आधार पर फायदे और भारी डिस्काउंट वाले मैसेज भेजे जाते हैं, ताकि आप उनपर क्लिक कर स्कैम का हिस्सा बन सकें। यही नहीं कई बार आपके किसी करीबी के नाम से एक अंजान नंबर से आपको लिंक भेजने का प्रयास भी किया जा सकता है।

कैसे बचें इस स्कैम से?

यदि आप इस तरह के AI स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरुरी है। जैसे:

  • यदि किसी अंजान नंबर से आपके पास कॉल आता है, तो सबसे पहले किसी कॉलिंग एप की सहायता से उस नंबर की जानकारी निकालें। यदि आपको जानकारी सही लगती है तो ही ऐसे कॉल लें।

  • किसी भी अंजान नंबर से कॉल आने पर उसे उठाने में जल्दबाजी ना करें। उस नंबर से 2 या 3 बार कॉल आने पर ही उठाएं।

  • यदि आपके किसी रिश्तेदार का कॉल किसी अन्य नंबर से आता है तो पहले इसकी पुष्टि करें। इसके बाद ही किसी लेनदेन की बात करें।

  • यदि अंजान नंबर से कोई लिंक आती है तो उसपर क्लिक ना करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co