Data Privacy Day
Data Privacy DaySyed Dabeer Hussain - RE

Data Privacy Day : अपनाएं यह 5 प्राइवेसी टिप्स, सुरक्षित रहेगा आपका डाटा

डेटा गोपनीयता दिवस पर आज हम जानेंगे उस तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने डाटा को गोपनीय बनाए रख सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। हर साल 28 जनवरी को दुनियाभर में डेटा गोपनीयता दिवस यानी data privacy day मनाया जाता है। वर्तमान समय में दुनिया डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है। हमारी कई निजी जानकारियां फ़ोन, लैपटॉप या इंटरनेट पर मौजूद हैं। ऐसे में यह जानकारी हमारे लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है। ऐसे में डाटा को गोपनीय बनाए रखने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल डेटा गोपनीयता दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज हम जानेंगे उस तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने डाटा को गोपनीय बनाए रख सकते हैं।

फेसबुक :

आज के जमाने में ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इस पर लोगों के फोटो, मोबाइल नंबर, एड्रेस। निजी संदेश सहित कई तरह की जानकारी होती है। ऐसे में आप सबसे पहले फेसबुक की जनरल अकाउंट सेटिंग में जाकर अपने फेसबुक डेटा की कॉपी डाउनलोड कर लें। इसके बाद फेसबुक के एप से उन तमाम जानकारियों को हटा दें, जिनकी वहां जरूरत नहीं है। आपकी फ्रेंड लिस्ट से ऐसे लोगों को हटा दें, जिन्हें आप नहीं जानते हैं।

पासवर्ड सुरक्षित रखें :

चाहें सोशल मीडिया आईडी हो या फिर नेटबैंकिंग की, हमें हमारा पासवर्ड हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए। अपना फोन नंबर, जन्मदिन या परिवार के किसी सदस्य का नाम या जन्मदिन पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पासवर्ड में कम से कम 8 कैरेक्टर का रखें और इसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और सिंबल्स का यूज करें। साथ ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पासवर्ड रखें।

दोहरा सत्यापन :

ईमेल, सोशल मीडिया, बैंक सहित अन्य सभी सुविधाओं में दोहरे सत्यापन का विकल्प होता है। ऐसे में हमें हमेशा इसे ऑन रखना चाहिए। इस सुविधा में पासवर्ड के साथ OTP भी आवश्यक होता है। OTP ऐसा कोड होता है जो यूजर के मोबाइल या ईमेल पर आता है। ऐसे में अगर कोई आपका पासवर्ड हैक भी कर ले तो भी OTP के अभाव में वह कुछ नहीं कर पाएगा।

मोबाइल एप्लीकेशन :

कई बार हैकर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हमारी निजी जानकारी चुरा लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने मोबाइल फ़ोन कोई भी अनजान एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। इसके अलावा एप्लीकेशन को गैर-जरुरी चीजों को एक्सेस करने की परमिशन भी नहीं दें।

ब्राउजर को रखें सुरक्षित :

कई हैकर वेब ब्राउजर के जरिए आपके फोन या लैपटॉप तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में आप एड-ब्लॉकर इंस्टॉल कर ले, जिससे अनचाहे विज्ञापनों से बचे रहेंगे। इसके अलावा Https वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करें। साथ ही आप चाहे तो प्राइवेट ब्राउजिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपका डाटा स्टोर नहीं होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com