Facebook की नई ऐप करेगी कोरोना जैसी गंभीर घटनाओं की भविष्यवाणी

सोचिए अगर कोई ऐसी एप्लीकेशन हो जिससे हमे भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिल सके। तो, आपको बता दें, जल्द ही ऐसी ऐप आने वाली है। जिसे बहुचर्चित मैसेंजिंग एप्लीकेशन Facebook लांच करेगी।
Facebook will launch Forecast iOS app
Facebook will launch Forecast iOS appKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। सोचिए अगर कोई ऐसी एप्लीकेशन हो जिससे हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिल सकें या किसी आने वाले संकट का पर्वानुमान लगाया जा सके। सरल शब्दों में कहें तो, भविष्यवाणी कर सके। तो, हम आपको बता दें, जल्द ही ऐसी ऐप आने वाली है। जिसे दुनिया भर में जानी जाने वाली मैसेंजिंग एप्लीकेशन Facebook लांच करेगी।

Facebook लांच करेगी नई ऐप :

दरअसल, Facobook बहुत जल्द ही अपनी एक नई ऐप लांच करने वाला है जो भविष्य में होने वाली कोरोना महामारी जैसी गंभीर घटनाओं का अनुमान लगा सकेगी। Facobook एक Forecast iOS ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, यह ऐप कोरोना वायरस जैसे फ्यूचर इंवेट का पूर्वानुमान लगा कर बताने की क्षमता रखेगी। हालांकि, कंपनी इस ऐप शुरुआत में सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध कराएगी। कम्यूनिटी मेंमर इस ऐप पर भविष्य और पूर्वानुमान से जुड़े अपने सवाल पोस्ट कर करने इन गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगे।

Facebook की अपील :

बता दें, Facebook ने इस तरह की ऐप निर्मित करने के लिए हेल्थ, रिसर्च और अकैडेमिडक जगत के लोगों से हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं FB द्वारा इनसे हाथ मिलाकर कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी गंभीर घटनाओं के पूर्वानुमान और उनके प्रभाव के बारे में जानकारी देने की अपील भी की है। इस ऐप के जरिए लगाया गया पूर्वानुमान और की गई बातचीत पब्लिकली उपलब्ध रहेगी। जिसे यह महत्वपूर्ण जानकारी अन्य दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की जा सके।

कैसे करेगा काम :

Facebook का Forecast ऐप पर यूजर्स भविष्य के जुड़े सवाल पोस्ट करेंगे, उन्हें उनके सवाल का उत्तर कई एक्सपर्ट की तरफ मिलेगा। यह एक्सपर्ट किए गए सवाल के साथ पूरी रीजनिंग और तर्क को विस्तार से समझाएंगे। इसके बाद यूजर्स इन जवाब पर वोटिंग करेंगे, जिस सवाल को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे यानि सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा, वो फाइनल भविष्यवाणी हो जाएगी।

कहा होगी उपलब्ध :

Facebook के इंटरनल रिसर्च एंड डेवल्पमेंट ग्रुप की NPE टीम ने बताया है कि, यह एक iOS ऐप होगी। जिसे शुरुआत में सिर्फ अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध कराया जाएगा। यानि शुरुआती दिनों में इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ इन देशों के लोग ही कर पाएंगे। फेसबुक के इस ऐप की मदद से कोविड-19 जैसे गंभीर मामलो पर चर्चा करके हेल्थ, रिसर्च अकैडेमिक पूर्वानुमान से भविष्य की कई चुनौतियों से बचने में काफी मदद मिल सकेगी और यही Facebook का इस ऐप को निर्मित करने का मकसद है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com