Google ने भारत में लांच किया अपना 'स्ट्रीट व्यू फीचर'
Google ने भारत में लांच किया अपना 'स्ट्रीट व्यू फीचर' Social Media

Google ने भारत में लांच किया अपना 'स्ट्रीट व्यू फीचर', क्या है यह फीचर ?

दुनियाभर की सबसे बहुचर्चित जानी मानी और IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Google ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत में अपना स्ट्रीट व्यू फीचर लांच करने की जानकारी दी है।

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर की सबसे बहुचर्चित जानी मानी और IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी Google अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही कोई खास ऑप्शन लेकर आती रही है। चाहे फीचर हो या कोई ऐप। वहीं, यदि आपने भी रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप्स (Google Maps) का इस्तेमाल किया है और करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, Google ने बड़ा ऐलान करते हुए भारत में अपना स्ट्रीट व्यू फीचर लांच करने की जानकारी दी है।

भारत में लांच हुआ स्ट्रीट व्यू फीचर :

दरअसल, Google ने बड़ा एलान करते हुए यह जानकारी दी है कि, कंपनी ने भारत में Google Map पर अपना स्ट्रीट व्यू फीचर दोबारा पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी यह पूरे भारत के लिए नहीं लांच करेगी। फिलहाल इसकी शुरुआत कुछ शहरों से ही की जाएगी। इन शहरों में 10 शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर का नाम शामिल हैं। इस बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, 'वह स्थानीय डेवलपर्स को स्ट्रीट व्यू एपीआई प्रदान करेगा ताकि उन्हें स्ट्रीट व्यू इमेजरी का उपयोग करके फीचर्स और एक्सपीरियंस को डेवलप करने में सक्षम बनाया जा सके। जल्द ही स्ट्रीट व्यू फीचर भारत में गूगल मैप्स में आने वाला है।'

क्या है स्ट्रीट व्यू फीचर ?

स्ट्रीट व्यू फीचर वह फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए एक स्थान पर खड़े होकर सड़कों को 360 डिग्री व्यू में देख सकते हैं। बताते चलें, इस फीचर की पेशकश करने के लिए Google ने टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की योजना आने वाले समय में इन 10 शहरों की संख्या बढ़ाकर 50 करने की है। कंपनी इस साल यानी 2022 के अंत तक करने की पूरी कोशिश कर रही है। कंपनी की इस कोशिश से साल के अंत तक 50 शहरों में लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com