सालभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली बेस्ट App रही ये, Google ने जारी की लिस्ट

Google ने बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सालभर इस्तेमाल होने वाली बेस्ट Android Apps और Mobile Games के नाम शामिल है। चलिए ज़रा देख लीजिए, लिस्ट में आपकी पसंद की कोई ऐप शामिल है या नहीं।
Google ने जारी की Best APP List
Google ने जारी की Best APP ListSocial Media

Google Released Best APP List : देश-दुनिया में बड़े स्तर पर जाना जाने वाला दिग्गज सर्च इंजन Google अपने प्ले स्टोर (Google Play Store) को समय-समय पर अपडेट करता आया है। कई बार यह Google यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाली या अननेसेसरी ऐप्स को हटा देता है तो कई नई ऐप्स को एड भी करता है। इसके अलावा कंपनी हर बार साल के अंत में सालभर इस्तेमाल होने वाली बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी करती आई है। वहीं, अब Google ने बेस्ट ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सालभर इस्तेमाल होने वाली बेस्ट Android Apps और Mobile Games के नाम शामिल है। तो चलिए ज़रा देख लीजिए, इस लिस्ट में आपकी पसंद की कोई ऐप शामिल है या नहीं।

Google ने जारी की APP लिस्ट :

दरअसल, Google ने हर साल की तरह ही इस साल की भी सालभर की बेस्ट Android Apps और Mobile Games की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट Google Play Best of 2022 के नाम से जारी कर दी है। इस लिस्ट में इन एप्स को केटेगिरी के हिसाब से बांटा गया है। लिस्ट में जगह मिलने वाली ऐप्स का नाम इस प्रकार है -

पर्सनल ग्रोथ के लिए बेस्ट ऐप्स :

इस लिस्ट में पर्सनल ग्रोथ के लिए बेस्ट ऐप्स के लिए ई-लर्निंग का नाम सामने आया है। जबकि, Filo को भी एक अच्छे ऐप के तौर पर देखा जा रहा है। इस कैटेगरी में Cuemath, PrepLadder और येलो क्लास जैसी अन्य ऐप्स भी शामिल की गई हैं। इसके अलावा भारत में Questt ऐप ने Best App of 2022 Award जीता है। यह ऐप यूजर्स को आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करता है और पर्सनलाइज्ड लर्निंग पाथ ऑफर करता है।

Shopsy बनी User Choice App :

गूगल द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, यह बात सामने आई है कि, इस साल सोशल ई-कॉमर्स एप्स ने बड़े स्तर पर जगह बनाई है। यही कारण है कि, इस साल सबसे ज्यादा यूजर द्वारा इस्तेमाल की गई या कहें च्वाइस की गई ऐप Shopsy बनी है। जी हां, Shopsy ऐप को बेस्ट ऐप ऑफ Everyday Essentials कैटेगरी में लीड पर रखा गया है।

Best Health App रही ये :

आज देश दुनिया में बहुत से लोगों को फिटनेस की फ्रिक होती हैं। जिन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहना पसंद होता है ,वह खुद को फिट रखने के लिए कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इन एप्स में यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऐप्स Neend, Bunkerfit और Dance Workout रही हैं।

Gaming Apps :

आज गेम खेलना किसे पसंद नहीं होता। आजकल हर वर्ग के लोगों में ऑनलाइन गेम को लेकर intrest देखने को मिलता है। इसी बीच इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेमिंग ऐप जो बना है उसका नाम 'बैटल रॉयल सेगमेंट में Apex Legends Mobile' है। जी हां, इसे बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।जबकि, भारतीय गेमिंग लवर्स ने Angry Birds Journey और MultiPlayer Game में Rocket League Sideswipe गेम्स को भी काफी पसंद किया है।

Best Ongoing Games :

यदि Best Ongoing की बात करें तो, इसके लिए सबसे ऊपर Clash of Clans गेम का नाम शामिल है। वहीँ, इस कैटेगरी में इंडियन गेम्स को भी काफी लोकप्रियता मिली है। भारतीय गेम्स की बात करें तो इस लिस्ट में Real Cricket 20 और Ludo King जेसी गेम्स का नाम शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com