RPSC RAS Exam 2021 परीक्षा के चलते राजस्थान में कुछ घंटे बंद रहा इंटरनेट

कई बार ऐसा होता है कि, किसी कारणवश सरकार खुद इंटरनेट बंद करने की घोषणा कर देती है। इसी कड़ी में आज RPSC RAS Exam 2021 परीक्षा के चलते राजस्थान में कुछ घंटे इंटरनेट बंद रहा।
RPSC RAS Exam 2021 परीक्षा के चलते राजस्थान में कुछ घंटे बंद रहा इंटरनेट
RPSC RAS Exam 2021 परीक्षा के चलते राजस्थान में कुछ घंटे बंद रहा इंटरनेटSocial Media

राज एक्सप्रेस। स्मार्ट फोन के इस दौर में पूरी दुनिया में आज इंटरनेट इस्तेमाल में आने वाली एक ऐसी जरूरी सुविधा बन गई है, जिसके बिना रह पाना काफी मुश्किल हो गया है, वहीं यदि कभी इंटरनेट बंद हो जाता है तो न केवल इसका असर देश में रहने वाले लोगों पर पड़ता है बल्कि, इसका असर देश या राज्य की इकोनॉमी पर भी पड़ता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि, किसी कारणवश सरकार खुद इंटरनेट बंद करने की घोषणा कर देती है। इसी कड़ी में आज RPSC RAS Exam 2021 परीक्षा के चलते राजस्थान में कुछ घंटे इंटरनेट बंद रहा।

परीक्षा के चलते बंद रही इंटरनेट सेवा :

दरअसल, इंटरनेट बंद होने से न केवल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि देश या राज्य सरकार को नुकसान भी उठाना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी सरकार खुद ही इंटर नेट की सेवा बंद करने के आदेश जारी कर देती है। ऐसा कभी देश में गंभीर हालत बनने पर किया जाता है या फिर किसी परीक्षा के चलते ऐसे ही आज राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की गई RAS प्रारंभिक परीक्षा के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2जी/3जी/4जी मोबाइल इंटरनेट, इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। हालांकि, इंटरनेट सेवाएं ऐसी किस अन्य परीक्षाओं के चलते बंद नहीं की जाती है।

इन जिलों में बंद रही सेवा :

बताते चलें, आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के चलते आज कुछ घंटे मोबाइल इंटरनेट-एसएमएस सेवा सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि नकल करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। ख़बरों की मानें तो, इंटरनेट की सेवाएं जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर जिलों में बंद रही। यहां सुबह 6 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सेवाएं बंद थी जबकि, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवाएं बंद रही। हालांकि, इस दौरान वॉयल कॉल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सेवा जारी रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com