तेलंगाना में शुरू होगी iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
तेलंगाना में शुरू होगी iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिटSocial Media

Foxconn का प्लांट को लेकर बड़ा ऐलान, तेलंगाना में शुरू होगी iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

फॉक्सकॉन (Foxconn) टेक्नोलॉजी ग्रुप ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के तहत Foxconn ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए भारत के तेलंगाना में एक नया प्लांट लगाने की बात कही है।

तेलंगाना, भारत। आज भारत हर क्षेत्र में आत्मा निर्भर बन रहा रहा है। बड़ी से बड़ी गाड़ियों से लेकर शानदार स्मार्टफोन तक अब भारत में बनने लगे हैं। चाहे वो चाइना की कंपनी हो या अमेरिका की। इसी कड़ी में अब हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कं, लिमिटेड की फॉक्सकॉन (Foxconn) टेक्नोलॉजी ग्रुप के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के तहत Foxconn ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए भारत के तेलंगाना में एक नया प्लांट लगाने की बात कही है।

Foxconn लगाएगी तेलंगाना में प्लांट :

दरअसल, फॉक्सकॉन (Foxconn) टेक्नोलॉजी ग्रुप Apple Inc का पार्टनर है। जो कि, Apple के लिए पुर्जे तैयार करेगी। Foxconn के चेयरमैन यंग लियू ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया था कि, 'उनकी कंपनी कोंगारा कलां में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द काम चालू करने में लिए राज्य सरकार से सहयोग भी मांगा है।' हालांकि, इस बारे में बहुत दिनों से सिर्फ अटकले ही लगाई जा रही थी, लेकिन शुरुआत नहीं हो रही थी। परंतु अब मामला क्लियर हो चुका है और अब तेलंगाना में Foxconn की नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी।

तेलंगाना मुख्यमंत्री और Foxconn के चेयरमैन की मुलाकात :

बताते चलें, हाल ही में Foxconn के चेयरमैन यंग लियू और उनकी टीम ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से इस प्लांट को लेकर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी। खबर है कि, प्लांट की शुरुआत के लिए ताइवान की Foxconn लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि, Foxconn यहां प्लांट स्तापित करके iPhone के अलग-अलग पुर्जे निर्मित करने के साथ ही iPhone भी असेंबल कर सकती है। जबकि, एसी भी खबर है कि, Foxconn अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस से जुड़ा प्रोडक्शन भी कर सकती है।

बढेंगे रोजगार के अवसर :

इन दिनों जहां हर कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। वहीँ, अब तेलंगाना में Foxconn के प्लांट की शुरुआत होते ही लगभग एक लाख रोजगार के अवसर बढ़ने उम्मीद है।बता दें, Foxconn का भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है। Foxconn कॉन्ट्रैक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान निर्मित करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और यह सिर्फ Apple के ही नहीं Sony, Samsung, HP जैसी कई कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाने का काम करती है।

चीन को झटका :

भारत में Foxconn का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगना चीन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इतना ही नहीं इसी फैसले के चलते अमेरिका और चीन के बीच भी तनाव बढ़ता नजर आरहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com