सोशल मीडिया कंपनी ही नहीं बल्कि Google-Apple भी करते हैं यूजर का डाटा स्टोर, ऐसे करें चेक
राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया कंपनी पर अक्सर यूजर्स का डाटा इकट्ठा करने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि यह आरोप सच भी है, लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यूजर्स का सबसे ज्यादा डाटा दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google स्टोर करती है। Google के अलावा Apple भी अपने यूजर का डाटा स्टोर करके रखती है। हालांकि Apple यूजर्स की प्राइवेसी को महत्व देती है इसलिए Google की तुलना में यूजर का बहुत कम डाटा स्टोर करती है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि Google और Apple के पास हमारा कौन-कौन सा डाटा होता है? और उसे हम कैसे देख सकते हैं?
Google के पास कौन सा डाटा रहता है?
दरअसल इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा क्रोम, गूगल सर्च, मेल, यूट्यूब, गूगल फोटो, गूगल मैप सहित गूगल की कई सर्विस का उपयोग हम रोजाना करते हैं। ऐसे में गूगल के पास आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री, लोकेशन ट्रैकिंग, यूट्यूब हिस्ट्री सहित कई तरह की जानकारी होती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि गूगल के पास आपकी कौन-कौन सी जानकारी स्टोर है तो इसके लिए आप गूगल अकाउंट सेक्शन में जाकर डेटा एंड प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करके देख सकते हैं। इसके अलावा आप माय गूगल एक्टिविटी पर जा सकते हैं। यहां आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी कि गूगल के पास आपका कौन-कौन सा डाटा है। यहां आपको जीमेल, गूगल मैप की टाइमलाइन, यूट्यूब वॉच और सर्च हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी।
Apple के पास कौन सा डाटा रहता है?
वैसे तो प्राइवेसी के लिहाज से Apple को Google के मुकाबले बेहतर माना जाता है, लेकिन Apple भी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के जरिए यूजर का डाटा स्टोर करती है। Apple के पास यूजर्स की Apple आईडी डिटेल्स, फोटो और ईमेल में स्टोर डेटा और ऐप स्टोर से खरीदारी का डेटा स्टोर होता है। आप जानना चाहते हैं कि Apple के पास आपका कौन-कौन सा डाटा है तो इसके लिए आप privacy.apple.com पर जाकर डाटा की कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको मेल के जरिए आपका डाटा मिल जाएगा। हालांकि इसमें 7 दिन का समय लग सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।