Open AI ने लॉन्च किया GPT-4, जानिए इसकी खासियत
राज एक्सप्रेस। ChatGPT का निर्माण करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में GPT का नया वर्जन GPT-4 लॉन्च किया है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि GPT-4 पुराने वर्जन की बजाय अधिक क्रिएटिव होने वाला है। यह आम समस्याओं के साथ ही यूजर्स की कठिन समस्याओं का हल भी एक्यूरेसी के साथ देने में सक्षम होने वाला है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से लोग ChatGPT के माध्यम से अपने सवालों के जवाब लेने में लगे हुए हैं। लेकिन अब तक ChatGPT केवल टेक्स्ट को हैंडल करता था, जबकि GPT-4 टेक्स्ट के साथ पिक्चर्स को भी हैंडल कर सकता है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें।
क्या है GPT-4?
GPT-4 का मतलब Generative Pretrained Transformer 4 होता है। यह OpenAI का चौथा वर्जन है, जिसके द्वारा यूजर्स को अब उसके कठिन से कठिन सवालों के जवाब और भी सटीकता से मिलेंगे। GPT-4 के पास इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी होती है, जिसके इस्तेमाल से वह यूजर को जवाब बनाकर देता है। हालाँकि GPT-4 को फिलहाल कुछ खास यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है, और इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को हर महीने 20 डॉलर का भुगतान होगा।
GPT-4 और ChatGPT में अंतर :
ChatGPT के द्वारा दिए गए जवाबों में कई बार गलतियाँ और खामियां देखने को मिली हैं। जबकि वहीं GPT-4 पर कंपनी ने काफी काम किया है और इसके जवाबों को और भी बेहतर और एक्यूरेट बनाया गया है। इसके अलावा ChatGPT केवल टेक्स्ट के फोर्मेंट को समझकर इसके जवाब देता है, लेकिन GPT-4 टेक्स्ट के साथ ही पिक्चर्स को भी भी समझता है और इसके जवाब देता है।
GPT-4 का कारनामा :
कंपनी ने GPT-4 को लॉन्च करने के साथ ही इसके द्वारा पास किए गए एग्जाम की एक लिस्ट भी जारी की है। इसके अनुसार GPT-4 ने कई सब्जेक्ट्स में काफी अच्छा स्कोर किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।