भारत में लांच Redmi 8A dual बजट स्मार्टफोन

जानी मानी गैजेट कंपनी Xiaomi के सब ब्रैंड Redmi ने आज भारत में अपना एक खास किफायती कीमत वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने खास फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट लांच किए हैं।
Redmi 8A Dual Launched in India
Redmi 8A Dual Launched in IndiaKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • भारत में लांच Redmi 8A dual बजट स्मार्टफोन

  • कंपनी ने यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लांच किए

  • तीन नए कलर वेरियंट में मिलेगा Redmi 8A dual

  • इस स्मार्ट फोन बैटरी काफी पॉवरफुल है

राज एक्सप्रेस। सस्ते अच्छे स्मार्टफोन बनाने वाली चाइना की जानी-मानी गैजेट कंपनी Xiaomi के सब ब्रैंड Redmi ने आज अपना एक खास किफायती कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Redmi 8A dual नाम से लांच किया है। हालांकि, यह नया मॉडल Redmi 8A का ही सक्सेसर मॉडल है। जो मार्केट में ड्यूल रियर कैमरा के साथ पहले मौजूद है।

Redmi 8A dual की कीमत :

इस फोन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि, यह सस्ता होने के कारण इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। हालांकि, Redmi कंपनी इससे पहले भी कई सस्ते फोन लांच कर चुकी है। Mi कंपनी गैजेट बाजार पहले ही बहुत नाम कमा चुकी है। वहीं कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन Redmi 8A dual की कीमत भी मात्र 6,499 रुपये रखी है। यह कीमत किसी के बजट में आसानी से आ सकती है। इस स्मार्टफोन के कंपनी ने दो वेरियंट लांच किये हैं एक 2 जीबी RAM वाला और दूसरा 3 जीबी RAM वाला। कंपनी ने दोनों ही वेरियंट्स की कीमतों में हल्का-फुल्का ही अंतर रखा है।

  • 2 जीबी RAM वाले वेरियंट की कीमत 6499 रुपये है।

  • 3 जीबी RAM वाले वेरियंट की कीमत 6999 रुपये है।

Redmi 8A dual के फीचर्स :

  • Redmi 8A dual के डिस्प्ले की बात करें तो, 6.22-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच लैस है।

  • फोन की स्क्रीन पर आपको गौरिल्ला ग्लास 5 की प्रॉटेक्शन मिलेगी।

  • कंपनी इस सेग्मेंट जैसा पहला ही स्मार्टफोन लांच किया है, जिसमें USB टाइप-C पोर्ट (Type-C port) दिया है।

  • इस फोन में 2Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।

  • Redmi 8A dual में 5000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग जैसा फीचर भी दिया गया है।

  • स्टोरेज की बात की जाये तो, फोन के 2 और 3 GB RAM दोनों ही वेरिएंट में इंटरनल स्टोरेज 32 GB का दिया गया है।

  • ग्राहकों को यह फोन तीन नए कलर वेरियंट में मिलेगा, जो कि, सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे है।

  • इसमें VoWiFi सपोर्ट भी दिया गया है।

  • इस स्मार्ट फोन की बैटरी काफी पॉवरफुल है।

Redmi 8A dual का कैमरा :

कैमरे की बात की जाये तो, 8A dual में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें एक 13 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर वाला और 2 मेगापिक्सल(MP) का सेंकेंडरी सेंसर वाला कैमरा मिलेगा। इसका रियर कैमरा Ai सीन डिटेक्शन और Ai पोर्टेट मोड के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यदि कोई इस फोन को खरीदना चाहता है तो, वह 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से Mi.com और ऑनलाइन पार्टनर ऐमजॉन इंडिया की ऐप से खरीद सकता है। कंपनी अपने इस फोन की बिक्री कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट से ही करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com