Samsung कर रहा Google को झटका देने की तैयारी
Samsung कर रहा Google को झटका देने की तैयारीSocial Media

Samsung कर रहा Google को झटका देने की तैयारी, डिफॉल्ट सर्च इंजन पर आई रिपोर्ट

दुनियाभर में छाई Google की लोकप्रियता के बीच हैरान कर देने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो, Samsung डिफॉल्ट सर्च इंजन से Google को हटा सकता है।

राज एक्सप्रेस। Google एक ऐसा सर्च इंजन है, जिसको बहुत बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। इसकी लोकप्रिता से हर कोई बाखिफ़ है। क्योंकि, सर्च इंजन की दुनिया में गूगल का एकतरफा राज चलता है। हालांकि, अब माइक्रोसॉफ्ट के AI सर्च इंजन ने भी मार्केट में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है, उसके बाद भी Google का ही बोलबाला है। हालांकि, ChatGPT की के बाद Google पर लोकप्रियता कम होने का खतरा मंडराया था, लेकिन अब भी Google की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इसी बीच हैरान कर देने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो, Samsung डिफॉल्ट सर्च इंजन से Google को हटा सकता है।

Samsung की तैयारी :

दरअसल, कई सालों से आप स्मार्टफोन में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर Google को ही देखते आरहे हौंगे। वहीँ, अब दुनियाभर में जानी जाने वाली दिग्गज साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने डिफॉल्ट सर्च इंजन से Google को हटाने पर विचार किया है। इसका मतलब यह हुआ कि, जल्द आपको Samsung के फोन में डिफॉल्ट सर्च इंजन में Google की जगह अन्य कोई और सर्च इंजन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी Google कि जगह माइक्रोसॉफ्ट बिंग (Microsoft Bing) को दे सकती है। यदि यह रिपोर्ट सच साबित हुई तो, यह Google के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।

Google नहीं तो क्या होगा आप्शन :

ChatGPT को भारत में आने के बाद कुछ ही समय में इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी हैं। इस लोकप्रियता का मुख्य कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है और यह AI आधारित प्लेटफार्म हैं। कहने का मतलब यह है कि, इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्रेज काफी तेजी से देखने को मिल रहा है। इसलिए दुनियाभर की IT कंपनियां AI सेक्टर में बड़े निवेश कि योजना पर ही काम करती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में Microsoft ने भी AI आधारित रिसर्च कंपनी OpenAI में निवेश किया है।

कैसे लगेगा Google को झटका :

बताते चलें, Samsung अपने फोन में डिफॉल्ट सर्च इंजन के लिए Google की जगह Microsoft का इस्तेमाल करती है तो, Google को इससे बड़ा नुकसान होगा। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट कि मानें तो, कंपनी डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर Microsoft की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड बिंग का इस्तेमाल करेगी। Microsoft ने बिंग को ChatGPT का सपोर्ट दिया है। जैसा कि, सभी जानते हैं Samsung को दुनिया के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर के तौर पर जाना जाता है। इससे Google को बड़ा नुकसान होगा।

दोनों की हिस्सेदारी :

स्टाटिस्टा द्वारा जरी किए गए आंकड़ो की मानें तो, जनवरी 2023 तक ग्लोबल सर्च इंजन मार्केट में Microsoft के सर्च इंजन Bing की हिस्सेदारी 8.85% है। जबकि, Google का मार्केट शेयर 84.69% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com