जानिए, क्या है आपके टेलिकॉम नेवटर्क की इंटरनेट स्पीड ?

आज हर किसी के पास स्मार्टफोन या ब्रॉडबैंड जरूर होता है, लोग इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन बहुत से यूजर्स को यह नहीं पता होता कि, उनके नेटवर्क की कार्य करने की स्पीड क्या है, चलिए वो स्पीड हम बताते हैं।
Internet Speed
Internet SpeedKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • टेलिकॉम कंपनियों के बीच इंटरनेट की स्पीड को लेकर लगी होड़

  • Ookla ने पेश की अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट

  • 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही में ब्रॉडबैंड स्पीड में 16.5% की बढ़ोत्तरी

  • Airtel ने किया डाउनलोड स्पीड में काफी सुधार

  • Airtel, Jio का प्रदर्शन लगभग रहा एक जैसा

राज एक्सप्रेस। आज टेलिकॉम कंपनियों के बीच इंटरनेट की स्पीड को लेकर होड़ लगी हुई है, हर टेलिकॉम कंपनी बेहतर से बेहतर इंटरनेट सुविधाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती हैं। इसी के चलते हर दूसरे दिन कोई न कोई नया प्लान या नई सुविधा अपने ग्राहकों के लिए लांच भी करती आ रही हैं। कंपनियां इन सुविधाओं में इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) को भी शामिल करती हैं। हर टेलिकॉम कंपनी की कोशिश यही रहती है कि, वो अपने यूजर्स को हाई स्पीड डाटा उपलब्ध करवा सके।

कंपनियों की ब्रॉडबैंड स्पीड :

अभी तक फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड मामले में जियो और एयरटेल कंपनियां अपनी टॉप पोजीशन लिए हुई थीं, लेकिन अब ये कंपनियां अपने स्थान से पिछड़ गई हैं। जी हां, इंटरनेट की स्पीड टेस्ट के रिजल्ट दर्शाने वाली कंपनी Ookla ने जो अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट पेश की है उसके मुताबित, यह दोनों ही कंपनियां अपना स्थान खो चुकी है और इन कंपनियों की जगह टॉप पोजीशन पर अब ACT Fibernet ने ले ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड इसी कंपनी की पाई गई है।

स्पीड चैक करने का समय :

इंटरनेट की स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी Ookla द्वारा स्पीड चैक करने के लिए दिन के सुबह 10:30 से रात 10:30 (सबसे व्यस्त घंटो) के समय का चुनाव किया गया था और इसी समय के आधार पर ये परिणाम दर्शाये गए हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि, हमने इसी दौरान यह भी जाना कि, टॉप मोबाइल ऑपरेटर्स के सिग्नल मेट्रिक्स और स्पीड पर क्या प्रभाव डालते हैं।

डाउनलोड स्पीड :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ACT Fibernet की डाउनलोड स्पीड 45.31 Mbps से 47.74Mbps के बीच दर्ज की गई है। Ookla द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला है कि, साल 2019 में भारत की दूसरी और तीसरी तिमाही में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में 16.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं सभी ऑपरेटर्स की स्पीड सितंबर में 34.07Mbps के पार तक पहुंच गई थी। वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि, हाई इंटरनेट की स्पीड के मामले में Hathway कंपनी काफी समय से टॉप स्पीड 33.69Mbps के साथ दूसरा स्थान लिए हुए है।

Internet Speed
Internet SpeedSocial Media

Airtel में आइए सुधार :

जब इसी Ookla की रिपोर्ट में डाउनलोड स्पीड को देखा गया तो एक बात और सामने यह आई कि, टेलिकॉम कंपनी Airtel ने अपनी डाउनलोड स्पीड की सेवाओं में काफी सुधार किया है, Airtel की डाउनलोड स्पीड 34.43 Mbps दर्ज की गई। वहीं सरकारी क्षेत्र की कंपनी BSNL की डाउनलोड स्पीड 16 Mbps से 18.47 Mbps दर्ज की गई और GTPL की स्पीड 16.02 Mbps से 19.45Mbps दर्ज की गई, जो डाउनलोड स्पीड का काफी निचला स्तर है।

Jio की स्पीड :

Ookla द्वारा सितंबर में पेश की गई स्पीड के अनुसार, टेलिकॉम कंपनी Jio का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। जी हां आंकड़ो के अनुसार, सितंबर माह में जब गीगाफाइबर सर्विस लॉन्च हुई थी तब Jio की स्पीड 41.99Mbps दर्ज की गई थी, परन्तु अचानक से कंपनी की स्पीड में गिरावट आई और अगस्त में यही स्पीड 17.52Mbps दर्ज की गई।

मोबाइल ऑपरेटर एयरटेल-जियो का प्रदर्शन एक जैसा :

Ookla की रिपोर्ट में अगर एक बात गौर करेंगे तो, आप पाऐंगे कि, मोबाइल ऑपरेटर के मामले में टेलिकॉम कंपनियां Airtel और Jio का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा है। चूँकि Airtel को देश के 11 शहरों में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ऑपरेटर के रूप में पहचान मिली है वहीं Jio भी लगभग इसके बराबर ही रहा है।

अन्य मोबाइल ऑपरेटर्स :

  • अगर सिर्फ नागपुर में देखा जाये तो यहाँ सर्वश्रेष्ठ स्पीड Airtel की रही।

  • दो शहरों में सर्वश्रेष्ठ स्पीड में Vodafone ने बाजी मारी।

  • एक शहर में सर्वश्रेष्ठ स्पीड में Idea ने बाजी मारी।

अन्य कंपनियां :

  • हम देश के 15 बड़े शहरों की स्पीड की तुलना करें तो, इन 15 में से 5 शहरों में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड के मामले में साल 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही Jio ने ही बाजी मारी है।

  • वहीँ 4 शहरों में ACT ने बाजी मारी।

  • बाकि बचे शहरों में Hathway की स्पीड तेज मानी गई।

  • लख़नऊ और जयपुर में ACT फाइबरनेट की स्पीड सबसे ज्यादा दर्ज की गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co