ChatGPT के कारण इन सेक्टर और नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
ChatGPT के कारण इन सेक्टर और नौकरियों पर मंडरा रहा खतराSyed Dabeer Hussain - RE

बढ़ रही है ChatGPT की लोकप्रियता, लेकिन इन खतरों को नहीं किया जा सकता नजरंदाज

जहां एक तरह ChatGPT के बोलबाले हैं तो वहीं इसके कारण कई तरफ के खतरे भी उभरकर सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक लोगों की नौकरियों पर खतरा भी बन चुका है।

राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों से हर तरफ आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस टूल ChatGPT के चर्चे आम हो रहे हैं। देखने को मिल रहा है कि लोग तेजी से ChatGPT की बढ़ रहे हैं और इसका उपयोग कर अपने सवालों के जवाब ले रहे हैं। आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस की मदद से मिलने वाले ये जवाब भी काफी हद तक सटीक नजर आ रहे हैं। लेकिन जहां एक तरह ChatGPT के बोलबाले हैं तो वहीं इसके कारण कई तरफ के खतरे भी उभरकर सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक लोगों की नौकरियों पर खतरा भी बन चुका है। चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।

नौकरियों पर खतरा :

ChatGPT के आने के बाद से कई नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। कंटेंट राइटिंग से लेकर प्रोग्राम लिखने तक सबकुछ ChatGPT के माध्यम से मिनटों में किया जा रहा है। इसके द्वारा लिखी जाने वाली सामग्री भी लोगों को पसंद आ रही है ऐसे में कई लोगों का मानना है कि यह भविष्य में एक बड़ा खतरा बन सकता है। हालाँकि यदि आप अपने स्किल्स को टेक्नोलॉजी के साथ डेवलप करते हैं तो यह खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।

ChatGPT के कारण इन सेक्टर और नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
क्या है ChatGPT? क्यों इसे गूगल के लिए खतरा बता रहे लोग?

गेमर्स पर खतरा :

इस मामले में एक रिसर्च फर्म का कहना है कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टूल के माध्यम से साइबर क्रिमिनल्स गेमर्स के मोबाइल/स्मार्टफोन तक भी अपनी पहुँच बना सकते हैं। वे पर्सनल मैसेज के जरिए गेमर्स के मोबाइल में घुसकर उनके मोबाइल से छेड़खानी और डाटा चुराने का काम कर सकते हैं।

ChatGPT के कारण इन सेक्टर और नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा
अब आपके व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई भी देगा ChatGPT, जानिए कैसे?

पढ़ाई पर खतरा :

कई मामलों में यह देखने को मिल रहा है कि स्टूडेंट्स ChatGPT के माध्यम से अपनी पढ़ाई से संबंधित सवालों के जवाब ढूँढने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक रिसर्च तो यह भी कहती है कि ChatGPT बच्चों को होमवर्क तक देने में सक्षम है। लेकिन वहीं अगर दूसरा पहलू देखा जाए तो ChatGPT इन्टरनेट पर मौजूद जानकारी को इकट्ठा कर उसे यूजर के सामने अपने ढंग से पेश करता है। ऐसे में वह जानकारी सही है या नहीं इस बात का पता नहीं चलता। इसलिए इसे स्टूडेंट्स के लिए एक ड्राबैक के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसी रिस्क को देखते हुए मशहूर कंपनी एपल ने भी ChatGPT के सपोर्ट के साथ काम करने वाले एक अपडेट को ब्लॉक कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co