वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर ने किया हैरान तो यूजर्स हुए परेशान

रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आया। ऐसे में शिकवे शिकायत के प्रचलित मंच ट्विटर पर #instagramdown, #facebook और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जूझते नजर आए यूजर्स।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जूझते नजर आए यूजर्स।Syed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स –

  • फेसबुक बफरिंग मोड में

  • इंस्टाग्राम रीफ्रेश करने में असमर्थ

  • वाट्सऐप पर मैसेजिंग की परेशानी

राज एक्सप्रेस (Raj Express)। वॉट्सऐप (whatsapp) फेसबुक (Facebook) इंस्टाग्राम (instagram) तकनीकी गड़बड़ी के कारण ठप्प होने से इससे जुड़े वर्ग को परेशानी हुई। लोग इस परेशानी से सोमवार रात 9 बजे के बाद एकाएक जूझते दिखे।

ओपन करने पर फेसबुक जहां बफरिंग मोड में नजर आया वहीं इंस्टाग्राम रीफ्रेश करने में असमर्थ था। इस सोशल मीडिया ऐप पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आया। ऐसे में शिकवे शिकायत के प्रचलित मंच ट्विटर पर #instagramdown, #facebook और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

इतनी शिकायतें मिलीं -

डाउन डिटेक्टर (DownDetector) के मुताबिक भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर समस्याएं देखने को मिलीं। इसके डेटा के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स ने मैसेजिंग के साथ ऐप में दिक्कतों की शिकायत की। एक समय तक तकरीबन 9 हजार से अधिक क्रैश रिपोर्ट मिल चुकीं थीं।

इसी तरह 8 हजार से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी कमोबेश ऐसी ही शिकायतें कीं। यही हाल फेसबुक का भी रहा जिसमें करीब 4 हजार यूजर्स ने परेशानी जताई।

मार्च में भी हुआ ऐसा -

इससे पहले मार्च में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सर्विस प्रभावित होने की परेशानी सामने आई थी।

पूरी दुनिया के यूजर्स पर असर -

पूरी दुनिया में वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से सर्विस बंद होने से लोगों के कई काम प्रभावित हुए। फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का सर्वर डाउन होने से यूजर्स कई घंटे सोशल मीडिया सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए। लोगों ने इस बात की पुष्टि परिचितों को फोन कॉल के जरिये की।

इस तरह जताया गया खेद -

इस बीच वॉट्सएप-फेसबुक ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। समस्या के बारे में वॉट्सऐप ने बताया कि ऐप के काम नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। हम इसे सही करने का प्रयास कर रहे हैं तथा जल्द से जल्द इस संबंध में सूचित करेंगे।

फेसबुक ने भी कुछ इसी तरह की सफाई पेश की। बयान में फेसबुक ने बताया कि हमें पता है कि हमारे ऐप और उत्पादों में समस्या आ रही है। हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

वाट्सऐप ने बताया कि इस समय कुछ लोगों को ऐप ऑपरेट करने में परेशानी हो रही है। चीजों को वापस सामान्य करने की कोशिश जारी है। जल्द ही यूजर्स को सूचित करेंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!

इस परेशानी के बीच माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा ट्विटर पर यूजर्स ने स्क्रीन शॉट्स शेयर करे तो मीम्स की बाढ़ आ गई। मजे की बात यह रही तीनों ही सोशल साइट्स ने अपनी विवशता ट्विटर पर ही जारी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com