'YouTube' और 'Tik Tok' मुद्दा प्ले स्टोर से होकर पंहुचा ट्वीटर तक

सोशल मीडिया 'YouTube' और 'Tik Tok' में घमासान चल रहा है, बीते दिनों Tik Tok पर काफी वायरल हुए एक वीडियो के चलते कैसे ये मुद्दा अब प्ले स्टोर से होकर ट्वीटर तक जा पंहुचा है। जानिए क्या है पूरा मामला ?
 #tiktokbanindia
#tiktokbanindiaKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो एप्लीकेशन के बीच घमासान चल रहा है और यह दोनों एप्लीकेशंस 'YouTube' और 'Tik Tok' हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इन दोनों में से कौन बेस्ट है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस हो रही है। कई यूट्यूबर्स 'Tik Tok' की खिंचाई कर रहे हैं तो, कई टिकटोकर्स YouTube की। वहीं, पिछले कुछ दिनों में Tik Tok पर काफी वायरल हुए एक वीडियो के चलते कैसे ये मुद्दा अब प्ले स्टोर से होकर ट्वीटर तक जा पंहुचा है। जानिए क्या है पूरा मामला?

क्या है मामला ?

दरअसल, किसी भी ऐप के बेस्ट होने या नहीं होने का पता उसकी रेटिंग से आसानी से लगाया जाता है। यदि उसमें 5 रेटिंग दी गई हो तो समझ लो ये ऐप बेस्ट है। वहीं, यदि उसमें 2 या 1 रेटिंग दी गई हो तो उसका मतलब यह होता है कि, यह एक अच्छा नहीं है। वहीं, अब गूगल प्ले स्टोर पर 'Tik Tok' official app को लगभग 2.42 करोड़ लोगों से भी ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी। परंतु हैरानी की बात यह है कि, इनमें से ज्यादातर यूजर्स ने इस एप्लीकेशन को 1 रेटिंग दी है। जिससे वर्तमान में 'Tik Tok' की रेटिंग 1.1 तक पहुंच चुकी है। बता दें, कोई भी ऐप बेस्ट है या नहीं इसका पता लगाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए ही प्ले स्टोर पर रेटिंग सिस्टम दिया गया है जो, हमारे लिए यह जानना बहुत आसान बना देता है।

'Tik Tok' के दूसरे वर्जन में भी रेटिंग 1 स्टार :

बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर 'Tik Tok' का और वर्जन मौजूद है। जो है 'Tik Tok' लाइट। प्ले स्टोर पर 'Tik Tok' लाइट एप पर भी लगभग 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग दी है इनमें भी ज्यादातर यूजर्स 1 स्टार देने वाले हैं। जिससे 'Tik Tok' लाइट की वर्तमान में प्ले स्टोर पर 1.1 स्टार रेटिंग हो चुकी है। बताते चलें, यह पहली बार नहीं है जब टिक टॉक को लेकर कोई बवाल हुआ है। इससे पहले भी 'Tik Tok' से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें कहीं कोई सुसाइड कर रहा है तो कोई अश्लील वीडियो बना रहा है। इस घटनाओं को देखते हुए मुंबई हाईकोर्ट में 'Tik Tok' को बैन करने को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि, 'Tik Tok' के माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है और इसका बुरा प्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है वहीं अब एक बार फिर चर्चा में आ चुका है।

 #tiktokbanindia
#tiktokbanindia

क्यों हुई रेटिंग 1 :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में Tik Tok पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। जिसमें एक लड़का एक लड़की के धोखा देने पर उस पर एसिड फेंकता है और उससे बोलता है। जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था आज वो तुम्हे छोड़ गया। फिर अगले ही सेकंड में उस लड़की को दिखाते हैं, जिसका चेहरा मेकअप के द्वारा जला हुआ दिखाया गया है। हालांकि, लड़का उस वीडियो में उस लड़की पर पानी फेंकता है, लेकिन उस वीडियो में उस पानी को एसिड बताया गया है। फिलहाल इस वीडियो को Tik Tok से हटा दिया गया है और उस पॉपुलर क्रिएटर की आई डी को भी बेन कर दिया गया है। लोगों का मनना है कि, इस तरह के वीडियो एसिड अटैक को बढ़ावा देते हैं और यही कारण है कि, इतने सारे लोगों ने Tik Tok को 1 रेटिंग दी है।

'YouTube' की रेटिंग :

जहां, सभी एक तरफ 'Tik Tok' को 1 रेटिंग दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब यूट्यूब को भी रेटिंग दे रहे हैं। इस प्रकार गूगल प्ले स्टोर पर 'YouTube' को लगभग 7 करोड़ लोगों ने रेटिंग दी है। जिसमें से ज्यादातर लोगों ने यूट्यूब को 4.1 रेटिंग दी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स 'Tik Tok' को भारत में बैन करने की मांग तक कर रहे हैं। दरअसल, जब से चाइना से फैला हुआ कोरोना वायरस पूरे देशों तक फैला है, तब से ही भारत में चाइना की ऐप 'Tik Tok' को बैन करने की मांग की जा रही है। भारत की जनता का मानना है कि, 'Tik Tok' चाइना की ऐप है इसलिए इसको बैन होना चाहिए।

कैसे शुरू हुआ यह मामला :

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से 'YouTube' और Tik Tok के फैन्स के बीच काफी लंबी चौड़ी बहस चल रही है। 'YouTube' यूजर्स Tik Tok चलाने वालों का मजाक बना रहे हैं और Tik Tok यूजर्स 'YouTube' पर वीडियो बनाने वालों का मजाक बना रहे हैं। कुछ पॉपुलर यूट्यूबरर्स द्वारा टिक टॉक का मजाक बनाने पर कुछ पॉपुलर टिकटोकर्स यूजेस सामने आए और अपने प्लेटफार्म को यूट्यूब से बेहतर बताते हुए Tik Tok के गुणगान किए।

इस मामले ने बड़ा रूप तब लिया जब Tik Tok का एक स्टार आमिर सिद्दीकी सामने आया और एक वीडियो बनाकर YouTube का मजाक उड़ाने लगा। इसके बाद तो जैसे मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। उस वीडियो के बाद कई पॉपुलर यूट्यूबर्स ने भी Tik Tok के खिलाफ वीडियो बनाए। इन पॉपुलर यूट्यबर्स मे प्रसिद्धि यूट्यूबर कैरीमिनाटी (Carryminati) भी शामिल है। कैरीमिनाटी ने एक रोस्ट वीडियो टिकटॉक और यूट्यूब के बीच चल रही बहस को लेकर बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था।

मामला पंहुचा ट्विटर तक :

यह छोटा सा बड़ा रूप लेते हुए प्ले स्टोर से होते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter तक पहुंच चुका है। कैरीमिनाटी का वो वीडियो लाखों लोगों के बीच वायरल हुआ था। वहीं, अब यह मामला ट्विटर पर जोर पकड़े हुए है। लोग दोनों को लेकर तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं और इसी के चलते 'YouTube' और 'Tik Tok' ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में नजर आ रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com