Apple के लांच होने वाले iPhone के साथ मिलेंगे फ्री ईयरबड्स

Apple कंपनी ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है। कंपनी ने बताया कि, 2020 वाली iPhone के साथ ट्रूली-वायरलेस ईयरबड्स फ्री मिलेंगे। जबकि, नॉर्मली मार्किट में ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 12 हजार रूपये होती है।
Truly-Wireless Earbuds Free With iphone 12
Truly-Wireless Earbuds Free With iphone 12Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Apple कंपनी ने दी अपने यूजर्स को खुशखबरी

  • iPhone के साथ फ्री देगी ट्रूली-वायरलेस ईयरबड्स

  • ईयरबड्स होंगे एयरपॉड्स और सैमसंग गैलेक्सी बड्स से इंस्पायर्ड

  • इन ईयरबड्स की शुरुआती कीमत है 12 हजार रूपये

राज एक्सप्रेस। कई बार हमारे हेडफोन के वायर आपस में उलझ जाने के कारण ख़राब हो जाते हैं। हालांकि मार्केट में वायरलेस हेडफोन भी आने लगे हैं, लेकिन फोन बनाने वाली कंपनियां अपने फोन के साथ वायरवाले हेडफोन ही देती हैं, लेकिन अब महंगे iPhone बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Apple ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है।

क्या है ख़ुशख़बरी :

दरसअल Apple कंपनी ने कहा है कि, वो अपने 2020 में लॉन्च होने वाले iPhone 12 के साथ ट्रूली-वायरलेस (TWS) ईयरबड्स (Truly-Wireless Earbuds) देने वाली है, जिसकी तैयारी में कंपनी अभी से जुटी हुई है। साथ आने वाले ईयरबड्स एपल एयरपॉड्स और सैमसंग गैलेक्सी बड्स से इंस्पायर्ड होंगे।

ईयरबड्स की कीमत :

मैक रूमर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, "कंपनी 2020 में आईफोन लाइनअप से वायर्ड ईयरपॉड्स और वायरलेस एयरपॉड्स पूरी तरह से रिप्लेस कर देगी।" अगर हम एयरपॉड्स की कीमत की बात करें तो यह काफी महंगे होते हैं और यदि आप इन्हे मार्केट से खरीदते हैं, तो आपको इन एयरपॉड्स की सबसे कम कीमत लगभग 12 हजार रुपए मिलेगी, लेकिन Apple कंपनी इन्हे अपने iPhone के साथ बिलकुल मुफ्त देने वाली है। खबरों के अनुसार, लोगों का मनना यह है कि, कंपनी ने आईफोन की लागत कम करने के लिए ऐसा फैसला लिया है।

ये कंपनियां भी देंगी फ्री ईयरबड्स :

इसी रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Apple के साथ अन्य कई बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनियां भी अपने स्मार्ट फोन के साथ ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स देने की तैयारी कर रही हैं। इस मामले में Samsung और Xiaomi कंपनी ने भी इस तरह की घोषणा की है। यह कंपनियां भी अगले साल से अपने फोन के बॉक्स में साथ रख कर वायर वाले हेडफोन की जगह ईयरबड्स देंगी।

यह फोन होंगे जल्द ही लांच :

बारक्लेज़ एनालिस्ट ब्लाइन कर्टिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि, Apple कंपनी अपने iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को सितंबर 2020 में लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि, यह फोन एमएम वेव 5जी सपोर्ट से लेस होंगे। कंपनी नए साल में iPhone SE2 को भी लांच करेगी। उम्मीद है कि, कंपनी इसका प्रोडक्शन फरवरी में शुरू कर देगी। इस फोन में A13 चिपसेट, 3 GB RAM के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड कलर में लॉन्च किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com