Whatsapp में जुड़ने वाले हैं कई नए फीचर्स

अब जल्द ही सभी के पसंदीदा बहुचर्चित ऐप Whatsapp अपने साथ कई नए फीचर्स को जोड़ने की तैयारी में जुटी हुई है, क्या आपको पता है कि, यह कौन से फीचर्स हैं? यदि नहीं पता तो, यहां पढ़ें।
Whatsapp New Features
Whatsapp New Features Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Whatsapp जोड़ने जा रहा है डार्क मोड फीचर

  • WABetaInfo ने ट्वीटर हेंडल पर दी नए फीचर्स की जानकारी

  • WhatsApp पर भी देख सकेंगे Netflix वीडियो

  • Splash screen फीचर की कर रहा तैयारी

राज एक्सप्रेस। सब की पसंदीदा ऐप बने रहने के लिए कंपनी अपनी बहुचर्चित ऐप Whatsapp में लगातार कुछ न कुछ अपडेट करती आ रही है, जिससे इसमें कोई न कोई नया फीचर ऐड होकर यूजर्स को मिलता है। वहीँ कंपनी ने अपनी ऐप को दोबारा अपडेट कर इसमें कुछ खास फीचर्स को जोड़ा (Whatsapp New Features) है।

डार्क मोड का फीचर :

फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए बैटरी का खत्म हो जाना आम बात है, लेकिन डार्क मोड एक ऐसा उपाय है जिससे आप अपने फोन की बैटरी की बचत कर सकते हैं। Whatsapp लवर्स को तो पहले से ही ऐप में डार्क मोड फीचर के ऐड होने का बेसब्री से इंतज़ार था, जी हां कंपनी ने Whatsapp में डार्क मोड फीचर को जोड़ कर यूजर्स का इंतज़ार ख़त्म कर दिया है, कंपनी ने इसमें डार्क मोड के तीन कॉन्फ़िगरेशन को ऐड किया है।

  1. लाइट थीम मोड

  2. डार्क थीम मोड

  3. सिस्टम डिफ़ॉल्ट थीम मोड

WABetaInfo ने ट्वीटर द्वारा दी जानकारी :

WABetaInfo ने इन फीचर से जुड़ी जानकारी अपने ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है। WABetaInfo द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में पहला डार्क मोड थीम समझ आरहा है, दूसरा डार्क कलर में नजर आ रहा है वहीं दोनों थीम में डार्क बबल्स के लिए एक ही कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है। इसके अलावा WABetaInfo द्वारा एक फोटो और शेयर की गई है जिसमे फॉण्ट का कलर वाइट न होकर ब्लू दिख रहा है।

कैसे होंगे यह डार्क मोड :

खबरों और फोटोज़ के अनुसार तो डार्क मोड के फीचर ऐड होने के बाद Whatsapp की चैटिंग विंडो का वाइट बैकग्राउंड ब्लैक, ग्रे या किसी डार्क कलर का हो जाएगा। साथ ही ब्लैक टाइप किये गए फॉण्ट वाइट या ब्लू दिखा करेंगे। इसके अलावा Whatsapp की सेटिंग में डार्क मोड फीचर का एक नया सेक्शन थीम सेटिंग के नाम से दिया जाएगा, जिसमें आप तीन ऑप्शनों में से किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकेंगे। इसमें तीन थीम- लाइट थीम, डार्क थीम और सिस्टम डिफ़ॉल्ट थीम मिलेगा।

यह फायदा होगा :

Whatsapp में इस फीचर के जुड़ने से आपको यह फायदा होगा कि, यूजर्स इसे लो-लाइट में चैटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे और इसका आँखों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही इसका एक बड़ा फायदा फोन की बैटरी की बचत करने में भी मिलेगा।

WhatsApp में चलेगा Netflix :

डार्क मोड के अलावा WhatsApp एक अन्य नया फीचर भी ऐड करने जा रहा है। जिसके तहत आप WhatsApp ऐप में बहुचर्चित वीडियो ऐप Netflix का इस्तेमाल भी कर वीडिओज़ देख सकेंगे। फिलहाल इसमें YouTube की सुविधा उपलब्ध हैं। हालांकि, इस फीचर का फायदा सब यूजर्स नहीं उठा पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, इस फीचर का फायदा शुरुआत में सिर्फ IOS यूजर्स ही ले पाएंगे। खबरों के अनुसार कंपनी इस सुविधा को एंड्रॉइड यूजर्स तक पहुंचने के लिए काम कर रही है। इस फीचर से जुड़ी जानकारी भी WABetainfo ने अपने ट्वीटर हेंडल पर अपलोड करके दी थी।

कैसे करेगा काम :

WhatsApp ऐप में किसी भी Netflix वीडियो की लिंक ओपन करते ही वो विडिओ picture-in-picture मोड में प्ले हो जाएगा। इससे आपको अपना WhatsApp बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि पहले picture-in-picture मोड Facebook, Instagram और YouTube जैसे ऐप्स में ही संभव हो पाता था लेकिन अब लगातार अपडेशन के बाद अब WhatsApp में भी यह संभव है।

Splash screen फीचर :

WhatsApp कंपनी अपनी ऐप में Splash screen फीचर को जोड़ने पर भी काम कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने WhatsApp में fingerprint lock वाला नया फीचर जोड़ा था, अब जल्द ही कंपनी ऐप में यह सभी फीचर्स जोड़ने की तैयारी में जुटी हुई हैं। WhatsApp के fingerprint lock फीचर द्वारा WhatsApp में थर्ड पार्टी का इस्तेमाल किए बिना यूजर्स फिंगरप्रिंट की मदद से WhatsApp को लॉक और अनलॉक कर सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com