Syberdog
SyberdogRaj Express

चीनी टेक दिग्गज शाओमी ने लॉन्च किया असली जैसा दिखने वाला कमाल का साइबरडॉग-2

रोबोटिक्स की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। यह अब केवल साइंस-फिक्शन फैंटेसी जैसा नहीं रह गया है। रोबोटिक्स अब तेजी से हमारे जीवन में जगह बनाती जा रही है।

हाईलाइट्स

  • यह तकनीकी कुत्ता आम कुत्तों की तुलना में ज्यादा सतर्क और चालाक है। यह अपने मालिक की कई तरह से मदद करता है

  • इस साइबर डॉग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कभी आराम नहीं करता। यह कभी थकता भी नहीं।

  • चीन में नए शाओमी साइबरडॉग-2 की कीमत 12,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) रखी गई है

राज एक्सप्रेस । रोबोटिक्स की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। यह अब हमारे लिए केवल साइंस-फिक्शन फैंटेसी जैसा नहीं रह गया है। रोबोटिक्स अब तेजी से हमारे जीवन में जगह बनाती जा रही है। हर दिन टेक्नोलॉजी वास्तविकता में बदलती जा रही है। रेडमी नोट सिरीज के स्मार्ट फोन बनाने वाली दिग्गज चीनी कंपनी शाओमी जैसी कंपनियों ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभानी शुरू कर दी है। शाओमी ने 2021 में शाओमी साइबर डॉग (रोबोटिक कुत्ता) पेश करने के बाद अब इसके नए वर्जन के साथ हाजिर है।

आम कुत्तों की तुलना में ज्यादा सतर्क और चालाक

हालांकि, शाओमी साइबरडॉग को अपने ओवर मैकेनाइज्ड लुक के चलते कुछ लोगों ने नापसंद भी किया है, लेकिन यह अपनी खासियतों की वजह से बेमिसाल है। नॉा शाओमी साइबर डाग 2 दरअसल चार पैरों वाली एक बेहतरीन मशीन है, जो असल कुत्तों की मौजूदगी पर सवाल उठा सकती है। यह तकनीकी कुत्ता आम कुत्तों की तुलना में ज्यादा सतर्क और चालाक है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कभी आराम नहीं करता है। यह कभी थकता भी नहीं है। यह आम कुत्तों की तरह सूंघ भी सकता है। यह साइबर डॉग कई तरह से आम जीवन में हमारे काम का है। आम कुत्तों की तुलना में यह अपनी जिम्मेदारियां कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से अंजाम देता है।

पहले से ज्यादा छोटा और हल्का है साइबरडॉग-2

शाओमी साइबरडॉग-2 अपने पिछले वेरियंट की तुलमा में कहीं ज्यादा स्मार्ट और सतर्क है। इस मशीन में एक सिर और असली जैसे दिखने वाले अंग है जो एक डॉबरमैन की तरह दिखाई देता है। इसके अलावा यह पिछले साइबरडॉग की तुलना में 16 प्रतिशत छोटा और 40 प्रतिशत ज्यादा हल्का है। नई डिजाइन के साथ लेटेस्ट साइबरडॉग में नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें ई-प्रिज्म स्किन भी शामिल हैं तो अपने मूड और व्यवहार के हिसाब से कलर बदलता है।

शाओमी ने वीडियो जारी कर दी साइबर डॉग के बारे में जानकारी

शाओमी ने हाल ही में एक वीडियो में नए रोबोटिक्स डॉग के बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानकारी दी। नया साइबरडॉग 2 हर तरह की ट्रिक्स जैसे बैकफ्लिप, स्केटबोर्डिंग परफॉर्म कर सकता है। आप इस रोबोट के साथ कई अलग-अलग तरीके जैसे जेस्चर, टच और वॉइस के जरिए बातचीत कर सकते हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे कि एक असली कुत्ते के साथ कम्युनिकेट किया जाता है। यूजर्स, साइबरडॉग 2 से उन्हें शहर को एक्स्पलोर करने के दौरान फॉलो करने के लिए भी कह सकते हैं।

असली कुत्ते की तरह कर सकता है कई काम

साइबरडॉग को जो चीज सबसे खास बनाती है- वो है इंसानों के साथ इसके कनेक्ट होने का तरीका। पुराने मॉडल से अलग नया साइबरडॉग 2 एक असली कुत्ते की तरह सूंघ सकता है, रिस्पॉन्ड कर सकता है और यहां तक कि अपने मालिक की भावनाओं और जरूरतों का अनुमान भी लगा सकता है। नए रोबोटिक्स डॉग को हाई-लेवल इम्पैथी के साथ लॉन्च किया गया है जिससे यह ज्यादा स्वाभाविक तरीके से इंसानों के साथ प्रतिक्रिया करता है। आप इसे देखकर चौंक जाएंगे कि यह तो बिल्कुल असली कुत्ते की तरह अपनी बॉडी लैंग्वेज से अपने हाव-भाव प्रदर्शित करता है। अगर मालिक खुश है तो साइबरडॉग 2 खुशी से अपनी पूंछ हिलाता है और उछलकूद करता है और अगर आपको गंभीर देखेगा तो फिर आपके साथ उसी के अनुरूप व्यहार करेगा।

फिलहाल चीन में ही उपलब्ध है यह साइबर डॉग

इसके अलावा यह रोबोट अपने मालिक को यह मॉनिटर करने में भी मदद कर सकता है कि उनका कुत्ता क्या कर रहा है। और इसका श्रेय जाता है इसमें मौजूद बिल्ट-इन कैमरा जो किसी भी कनेक्टेड डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट हो सकता है। शाओमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि साइबरडॉग और वास्तविक कुत्ते एक साथ सौहार्दपूर्वक रह सकते हैं। शाओमी साइबर -2 अभी डेवेलपर्स और टेक्नोलॉजी के लिए जुनूनी लोगों के लिए ही उपलब्ध हैं। कंपनी इसे चीन के बाहर कब लॉन्च करने वाली है, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। चीन में नए शाओमी साइबरडॉग-2 की कीमत 12,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com