'Yes Bank' ने लांच किया नया डिजिटल वॉलेट 'Yuva Pay'

डिजिटल भुगतान के लिए यूजर्स कई ऐप-वॉलेट का इस्तेमाल करते है। वॉलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए Yes Bank ने भी अपना वॉलेट लांच कर दिया है। बैंक ने अपना नया डिजिटल वॉलेट Yuva Pay के नाम से लांच किया है।
Yes Bank launches digital wallet Yuva Pay
Yes Bank launches digital wallet Yuva PayKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। जबसे देश में कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ है तब से देश में कई बदलाव भी आए है। लोग लेनदेन के लिए डिजिटल भुगतान को उच्च स्तर पर अपना रहे हैं। दरअसल, कोरोना नोटों पर भी पाया जा सकता है। इसलिए लोग केश का लेनदेन करने से उचित डिजिटल तरीके को उचित मान रहे हैं। इसके लिए यूजर्स कई ऐप या वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल वॉलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए 'Yes Bank' ने भी अपना वॉलेट लांच कर दिया है। बैंक ने अपना नया डिजिटल वॉलेट 'Yuva Pay' के नाम से लांच किया है।

Yes Bank ने लांच किया वॉलेट :

दरअसल, देश में बढ़ते डिजिटल भुगतान को देखते हुए Yes Bank ने भी अपना ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट Yuva Pay को लांच कर दिया है। इसके लिए बैंक ने UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के साथ बैंक सभी यूजर्स के स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप उपलब्ध कराएगा। ग्राहक इस्तेमाल करने के लिए गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Yuva Pay के फीचर्स :

  • इस वॉलेट के जरिए कई प्रकार के बिल का भुगतान किया जा सकता है।

  • इस वॉलेट जरिए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)की मदद से भुगतान किया जा सकता है।

  • Yes बैंक का यह वॉलेट न्यूनतम KYC नियमों के तहत जारी किया गया है।

  • इस ऐप के जरिए LPG, DTH, नगरपालिका, घर टैक्स, पोस्टपेड मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस, बिजली, विंडमिल और सोलर पार्क शुल्क, भवन निर्माण शुल्क और बिलबोर्ड जैसे सभी तरह के भुगतान किए जा सकते हैं।

  • इसका इस्तेमाल फास्टैग चार्ज, स्कूल फीस, बीमा नवीनीकरण और रिटेल दुकानों पर भी किया जा सकेगा।

  • यूजर्स इस वॉलेट से बैंक EMI का भुगतान भी कर सकते हैं।

  • प्रीपेड मोबाईल रिचार्ज या टॉप अप के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

  • Yuva Pay वॉलेट से यूजर्स अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

  • इस ऐप का इस्तेमाल फंड ट्रांसफर के लिए भी किया जा सकता है।

  • यह वॉलेट भी अन्य रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म के लिए बैंकिंग ऐप के जैसे ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

  • यूजर्स इस वॉलेट के जरिए पैसे भी जमा कर सकेंगे।

KYC प्रोसेस :

बताते चलें, सभी यूजर्स को अपने फीचर फोन में इसे इस्तेमाल करने के लिए KYC प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा। जिसके लिए उन्हें एसोसिएट की मदद लेना होगी। जैसे ही यूजर के वॉलेट का ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाएगा वैसे ही वॉलेट तुरंत सक्रिय हो जाएगा। यूजर इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विसेज (IVRS) के द्वारा इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

RBI के दिशानिर्देश :

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस वॉलेट पर एक्टिवेट होने के बाद 24 महीनों के अंदर बायोमेट्रिक आधारित KYC प्रोसेस पूरा करना होगा। बता दें, इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धता नहीं होने पर यूजर्स का पेमेंट रिक्वेस्ट एन्क्रिप्टेड SMS में बदल जाएगा और लेनदेन ऑफलाइन मोड में पूरा हो जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co