एक नजर डालें नए Tecno Camon 12 Air स्मार्टफोन के फीचर्स पर

जल्द ही लांच हुए स्मार्टफोन Tecno Camon 12 Air में कंपनी ने काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं, आइये एक नजर डालें इन नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत पर।
Tecno Camon 12 Air
Tecno Camon 12 AirKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Tecno कंपनी ने लांच किया नया Camon 12 Air स्मार्टफोन।

  • मात्र 9,999 रूपये की कीमत में मिल रहा है ये फोन।

  • 4000 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा टाइप सी पोर्ट।

राज एक्सप्रेस। यदि आप सस्ता फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कि, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने हाल ही में अपना नया फोन लांच किया था कंपनी ने इसे Tecno Camon 12 Air नाम से लांच किया। इसकी कीमत मात्र 9,999 रूपये रखी गई है, जिससे इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। बाकी Tecno कंपनी के फोन की ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी अच्छी मानी जाती है, साथ ही रफ एजेज नहीं होती है। इस कंपनी के फोन स्लिक और लाइटवेट होते है।

Tecno Camon 12 Air के फीचर्स :

  • Tecno Camon 12 Air फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं। साथ ही फोन में क्वाड कैमरा भी दिया गया है।

  • इस फोन में 16MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 5MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

  • इस फोन को पंच होल डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है।

  • Tecno Camon 12 Air में LED फ्लैश दिया गया है।

  • डिस्प्ले की बात की जाये तो इस फोन में 6.55 इंच की एचडी प्लस (H+) पंच होल डिस्प्ले दी गयी है।

  • इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो, फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गई है, वहीं फोन में टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

  • स्पीड देने के लिए कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का उपयोग किया हैं।

  • सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर लॉक दिया गया है।

  • इस फोन की बॉडी बैक में प्लास्टिक की डिजाइन की गई हैं, वहीं इसका बैक पैनल काफी ऑर्डिनरी सा दिखता है।

  • इस फोन में डुअल टोन पैनल दिया गया है।

  • फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है।

  • इसका पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स राइट में और सिम स्लॉट लेफ्ट में दिया गया है।

  • इसके स्पीकर ग्रिल, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग पोर्ट बॉटम में उपस्थित है।

  • Camon 12 Air में कलर्स और ब्राइटनेट को लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आई है।

Xiaomi के फोन से तुलना :

आप Camon 12 Air में ऐप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग जैसे रेगुलर काम कर सकते हैं, लेकिन अगर Xiaomi के फोन से इसकी तुलना करेंगे तो ये आपको कम स्मूद मिलेंगे। परन्तु इसमें सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो, इसमें बहुत सी प्रीलोडेड ऐप्स दी गई है, जिन्हे आप अपने अनुसार इस्तेमाल और डिलीट कर सकते है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 5.5 पर काम करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com